शहडोल/सोनू खान। अध्यक्ष मध्यप्रदेश महिला वित्त विकास निगम श्रीमती अमिता चपरा ने कहा है कि मध्यप्रदेश में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उन्हें स्वाबलंबी बनाकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के प्रयास किये जाएगें। उन्होंने कहा कि बालाघाट, डिण्डौरी और मंडला में आदिवासी महिलाओं को स्व-सहायता समूहों के माध्यम से स्व रोजगारी गतिविधियों से जोड़ा गया है जिसके अपेक्षित परिणाम मिले है। उन्हांेने कहा कि शहडोल संभाग में भी आदिवासी महिलाओं को स्व-रोजगारी योजनाओं और स्व-सहायता समूहों के माध्यम से जोड़कर उनके आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक सशक्तिकरण के प्रयास किये जाएगें। अध्यक्ष मध्यप्रदेश महिला वित्त विकास निगम श्रीमती अमिता चपरा ने आज सर्किट हाउस शहडोल में पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा कर रही थीं। उन्होंने कहा कि शहडोल संभाग वनोपज के मामले में साधन सम्पन्न है तथा यहां प्रचुर मात्रा में जड़ी बूटियों की उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुए इस क्षेत्र भी रोजगार के कार्य विकसित किये जाएगें। इसी तरह एक जिला एक उत्पाद को भी विकसित रूप देकर महिलाओं को इससे रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास किये जाएगें।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित होगी निबंध प्रतियोगिताएं
शहडोल। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अर्पित वर्मा ने महाविद्यालय के प्राचार्यों को आदेश जारी कर कहा है कि 25 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के समस्त महाविद्यालयीन स्तर पर निबंध प्रतियोगिताएं (मतदान की अनिवार्यता के विषय पर अधिकतम शब्द 2000 रहेगी) आयोजित करें जिसमें महाविद्यालय स्तर पर प्रथम चयनित प्रविष्टि को राज्य स्तर पर भेजा जाएगा साथ ही जिले के चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रविष्टियों का राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने जारी आदेश में कहा है कि जिले के समस्त महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं को प्रतियोगिता के संबंध में अवगत कराते हुए प्रतियोगिताएं आयोजित करें तथा जिले में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की जानकारी 15 जनवरी 2022 तक कलेक्टर कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें।