महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज

महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत मझोखर मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने एक आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस सियाबई पति जगतनारायण पटेल 40 निवासी मझोखर के सांथ चंद्रभान द्विवेदी निवासी मझोखर द्वारा गाली-गलौच करते हुये मारपीट की व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्व किया है।

युवक के साथ की मारपीट
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बिलासपर मे गाली-गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार दीपक पिता संतोष बर्मन19 निवासी बिलासपुर और सुनील पिता भोला बर्मन मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिस पर सुनील बर्मन ने दीपक बर्मन के सांथ गाली गलौज व मारपीट की तथा उसे जान से मारने की धमकियां दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 294, 506, 427 का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ की है।

जुआं खेलते तीन जुआड़ी गिरफ्तार
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के धक्का दफाई मे अवैध रूप से जुआं खेलते तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक धक्का दफाई नौरोजाबाद मे जुआं फड़ संचालित हो रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नौरोजाबाद मे चल रहे जुआं फड़ पर छापामार कारवाई की गई। जिसमे बबलू पिता महादेव यादव 40 निवासी कुदरी, कमलेश पिता राधे यादव 30 एवं दुर्गेश पिता भूरा यादव 21 दोनो निवासी वार्ड नं.1 छोटी पाली थाना चंदिया को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने ताश के बावन परी सहित नगद 1050 रूपये जब्त किया है। इस मामले मे पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध 13 जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

सट्टा पट्टी सहित युवक गिरफ्तार
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मंदिर रोड स्थित दुकान मे सट्टा पट्टी काटते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मनोज पिता स्व.पुरषोत्तम अग्रवाल निवासी वार्ड क्र.11 पाली द्वारा काफी समय से सट्टा पर्ची काटता है। जिस पर पुलिस ने छापमार कार्रवाई करते हुये मंदिर रोड स्थित दुकान से सट्टा पर्ची सहित धरदबोचा है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

पानी मे डूबकर मृत्यु पर आर्थिक सहायता
उमरिया। अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ ने बताया कि रेखा यादव के पति गुड्डा यादव पिता महेश यादव 27 वर्ष निवासी ग्राम भरौला की खेत मे पानी डूबकर मृत्यु होने पर वैध वारिस पत्नी रेखा यादव को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *