महिला से की मारपीट, अपराध दर्ज
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिनौरा मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कलसिया बाई पति स्व.सुद्धू बैगा 36 वर्ष निवासी पिनौरा के साथ उसका मोहल्ले का बुद्धू पिता मन्नू बैगा निवासी ग्राम पिनौरा ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।
सर्प दंश से युवक की मौत
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम पड़वार मे सर्प दंश से युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम सतीष पिता रामविशाल सोनी 32 निवासी पड़वार बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि राकेश रात मे अपने घर पर सो रहा था। इसी दौरान जहरीले सर्प ने काट दिया। जिसके बाद परिजनों ने उसे जिला अस्पताल कटनी मे भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
चाकू चमकाते तीन आरोपी गिरफ्तार
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत अलग-अलग जगहों से चाकू चमकाते तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध मे पुलिस ने बताया की ओमप्रकाश पिता छोटेलाल यादव 31 निवासी ग्राम कोङार द्वारा गांव के पास आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। वही पुराना पड़ाव के पास रोशन पिता स्व.गेंदलाल सोनी 44 साल निवासी पुराना पङाव चाकू चमकाते लोगों का डरा रहा जबकि सुशांत पिता स्व.रमेश बारी 23 साल निवासी विकटगंज द्वारा फारेस्ट बेरियर के पास आम रोड विकटगंज के पास आने जाने वाले ग्रामीणों को डरा धमका रहा था। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लोहे का चाकू सहित तीनों युवकों को गिरफ्तार कर धारा 25 बी आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है।