चंदिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्र.10 बिसहनी मोहल्ला मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पूजा पति शिवकुमार यादव 30 निवासी वार्ड क्र.10 बिसहनी मोहल्ला चंदिया के साथ उसका पति पिन्टू उर्फ शिवकुमार यादव ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।
घर के सामने खड़ी बाईक ले गए बदमाश
उमरिया। जिले के चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम अखडार मे घर के सामने खड़ी बाईक अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। बलराम सिंह पिता चित्रभान सिंह 52 वर्ष निवासी ग्राम अखडार ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस उसके घर के सामने खड़ी मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी 54 एमए 0129, कीमत पचास हजार, अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
युवक को दी जान से मारने की धमकी
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम लहंगी मे एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध मे पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि जय सिंह पिता राम चरण धुर्वे निवासी 27 वर्ष निवासी लहंगी के साथ उसे के गांव के पप्पू बैगा और बब्बू बैगा ने गाली-गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।