उमरिया। नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भुण्डी मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हकीमन बी पति स्व.नूर मोहम्मद 65 निवासी भुण्डी के साथ सरीफुन निशा पति स्व.शेख लल्लू एवं अल्ताफ मोहम्मद पिता स्व. शेख लल्लू दोनो निवासी भुण्डी द्वारा किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 323, 506, 34 भदवि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।
पैसे के हिस्से बांट को लेकर हुई मारपीट
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम रथेली मे कल रूपये पैसे के हिस्से बांट को लेकर आरोपी द्वारा एक महिला के साथ जमकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के मुताबिक सुनीता सिंह पति मोलई सिंह मरावी 45 निवासी रथेली के साथ उसी के मोहल्ले के कमलेश सिंह ने रूपये पैसे के हिस्से बांट को लेकर गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
जुआं खेलते दो जुआड़ी गिरफ्तार
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र के वार्ड क्र.13 झिरिया मोहल्ला पाली मे अवैध रूप से जुआं खेलते दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड क्र.13 झिरिया मोहल्ला पाली मे जुआं फड़ संचालित हो रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पाली मे चल रहे जुआं फड़ पर छापामार कारवाई की गई। जिसमे किशन पिता नारायण खुदीशा 24 निवासी वार्ड क्र.11 पाली एवं शनि पिता जवाहर लाल विश्वकर्मा 20 निवासी वार्ड क्र.13 पाली को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने ताश के बावन परी सहित नगद 370 रूपये जब्त किया है। इस मामले मे पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की है।