उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम न्यू बरा मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बबली पति गया प्रसाद बसदेवा निवासी ग्राम न्युबरा के साथ स्थानीय निवासी करन पिता वनमाली बसदेवा ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।
बका चमकाते आरोपी गिरिफ्तार
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम रक्सा मे बका चमकते एक युवक को पुलिस ने गिरिफ्तार कर लिया। घटना के संबंध मे पुलिस ने बताया की उदयभान पिता स्व.सरोवर यादव 30 साल निवासी ग्राम रक्सा द्वारा तिराहा के पास आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लोहे का बका सहित युवक को गिरिफ्तार कर धारा 25 बी आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है।