उमरिया। जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम खेरवा निवासी एक दंपति के सांथ बदमाशों द्वारा मारपीट कर बाईक छीनने तथा 25 हजार रूपये मांगे जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस सबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक सोनू बैगा मोटरसाइकिल पर अपनी पत्नी लक्ष्मी बैगा के साथ नौरोजाबाद के समीप ग्राम डोडग़वां जा रहा था। इसी दौरान रास्ते मे बन्नानाला ढाबा मे बैठे आरोपियों ने उनका रास्ता रोक लिया। बताया गया है कि बदमाशों ने दोनो पति-पत्नी की बुरी तरह पिटाई की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होने बताया कि आरोपियों ने उनकी मोटरसाइकिल भी छीन ली और पच्चीस हजार रुपये की मांग करने लगे। घटना के बाद सोनू और उसकी पत्नी जिला अस्पताल मे भर्ती किये गये हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिला व पति के सांथ की मारपीट, बाईक भी छीनी
Advertisements
Advertisements