महिला पर बनाया जा रहा शिकायत वापस लेने का दबाव

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। लगातार सुबे के मुखिया के द्वारा पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए जाते हैं कि महिला उत्पीड़न पर कार्य करें और उनकी सुरक्षा के लिए सबसे बेहतर कदम उठाएं हाल ही में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सूबे के मुखिया के द्वारा जिला प्रशासन को फटकार भी लग चुकी है गौरतलब हो कि महिला उत्पीड़न से संबंधित लगातार बढ़ रहा आंकड़ा शहडोल में दिखाई पड़ रहे हैं शहडोल जिले के महिला थाने में शुक्रवार की शाम से ही पीड़ित महिला के शिकायत पर कार्रवाई की जगह अकेली महिला पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। हम ऐसा इसलिए भी कह रहे हैं कि तकरीबन 5:00 बजे से थाना प्रभारी के कक्ष पर महिला उत्पीड़न से संबंधित गुप्त गु चल रही है। जबकि अमूमन महिला का बयान बंद कमरे में बिना किसी दबाव में दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर न्याय दिलाने का काम महिला पुलिस थाने में किया जाता है। आज यहां तस्वीर जुदां दिखाई दे रही है। सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि महिला पर दबाव बनाने में शहडोल नगर के पूर्व प्रथम नागरिक रहने वाले के रिश्तेदार का नाम सामने आया रहा है वहीं महिला थाना प्रभारी एवं स्टाफ के द्वारा इस पूरे मामले पर समझौता कराने की बात सामने आ रही है पूर्व नगर के प्रथम नागरिक के रिश्तेदार महिला थाने पहुंचे और 2 घंटे से अधिक समय मानमुनव्वल, और समझौते की सुगबुगाहट से महिला प्रताड़ना और शिकायत ठंडे बस्ते मे जाती दिखाई दे रही है। जबकि मामले में प्रताड़ित महिला रोती बिलखती पीड़िता जब थाने पहुंची तो बात कुछ और थी और कुछ घंटों के बाद पीड़िता के ऊपर दबाव आने के बाद मामले को महिला थाना प्रभारी एवं स्टाफ के द्वारा दबाने का भी प्रयास किया जा रहा है।  हम आपको बता दें कि महिला की शिकायत पर आरोपी को महिला थाना पुलिस पकड़ थाना तक लाती है लेकिन कार्यवाही की जगह अकेली महिला पर दबाव बनाने की पहली घटना होगी जिसमें आरोपी के परिजनों ने अपने रसूख का परिचय देते हुए थाना पर ही गुहार लगाती महिला की आवाज़ दबाने की कोशिश की जा रही है। अब प्रताड़ित महिला को अब न्याय दिलाने में संशय दिखाई देता नज़र आ रहा है और अब खाकी पर भी सवाल उठना लाजिमी है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *