सर्पदंश से युवक की मौत
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम झाला मे सर्प दंश से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम प्रकाश पिता सुद्धू बैगा 28 निवासी झाला बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि प्रकाश रात मे अपने घर पर सो रहा था। इसी दौरान जहरीले सर्प ने काट दिया। जिसके बाद परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय कटनी मे भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
महिला पर कुल्हाड़ी से हमला
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बल्हौड मे एक महिला पर कुल्हाड़ी से हमला होने की जानकारी सामने आई है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक यह हमला श्याम बाई पति छोटे लाल कोल 30 निवासी ग्राम पिपरी टोला बल्हौड पर हुआ है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने बन्नू कोल पिपरी टोला बल्हौड के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। बताया गया है कि बन्नू कोल ने श्याम बाई पर कुल्हाड़ी से हमला किया और उसे गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले मे पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 341, 324, 294, 323, 506 दर्ज कर, मामले की जांच कर रही है।
पिकप ने बाइक सवार को मारी टक्कर
उमरिया। शहर के घंघरी नाका के समीप मोटर साइकिल सवार दो युवकों को पिकप ने ठोकर मार दी। इस हादसे मे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। इस बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार सावन कुमार चौधरी 26 निवासी रायपुर एवं जितेन्द्र चौधरी 28 निवासी बङेरी बाइक से उमरिया की तरफ जा रहे थे तभी घंघरी नाका के पास पिकप वाहन ने जोरदार टक्क र मार दी। टक्कर लगते ही दोनों युवक दूर जा गिरे। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने पिकप चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
युवक के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम इंदवार मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक दशरथ पिता श्री सूरज साहू 42निवासी इंदवार के सांथ स्थानीय निवासी हीरालाल लखेर एवं रामप्रताप लखेर द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्ध किया है।