महिला ने शारीरिक संबंध बनाकर वायरल की अश्लील वीडियो

फेल हुआ ठगी का प्लान, तीन आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे
बांधवभूमि, शहडोल। शहडोल कोतवाली पुलिस के सामने  हनी ट्रैप जैसा एक मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने शातिराना दीमाग का इस्तेमाल करते हुए पहले शारीरिक संबंध बनाने का नाटक किया औऱ फिर अपने अन्य साथियों की मदद से  वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर पैसा ऐंठ लिया ,  लेकिन शातिर महिला का ये खेल ज्यादा समय तक टिक नहीं सका औऱ पुलिस ने इस मामले में 6 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर  3 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है । जिसमे 2 महिला व एक पुरुष शामिल है ।  वही इस मामले में 2 महिला व एक पुरुष फरार है।  जिसकी शहड़ोल पुलिस शरगर्मी से तलाश कर रही है। अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र अमलाई के रहने वाले एक व्यक्ति ने शहड़ोल कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए उसने बताया कि 5 मई को एक एक युवती ने फोन कर पहले दोस्ती बनाई फिर कोतवाली अंतर्गत मिलने को बुलाई ,जहां से कल्याणपुर स्थित एक मकाना ले गई जहाँ ,पहले से एक युवती  मौजूद थी, तभी उनमें से एक युवती कमरे बाहर जाकर दरवाजा बंद कर दिया , कुछ ही समय के दौरान बाहर गई युवती के साथ एक  युवक व एक अन्य महिला आई जो अपने आप को महिला टीआई बताते हुए मारपीट करने लगी , और जबरन कपड़े उतरवाकर दोनो युवतियों के साथ अर्धनग्न अवस्था वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए पैसों की डिमांड करने लगे , पैसा देने से इंकार करने पर उक्त लोगो द्वारा मारपीट करते हुए बंधक बनाकर अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम पर 10 लाख रुपयों की मांग की गई ,इस मुशीबत में फसे शख्स ने अपने दोस्तों से अपने फोन पे पर पैसा मंगाया, जिसके बाद मोटरसाइकल में राजेंद्र टाकीज के पास स्थित एक किराना दुकान लेजाकर उक्त दुकानदार संचालक के फोन पे पर पैसा ट्रान्सफर करा कर 73 हजार रुपए की ठगी कर ली , इस मामले में कोतवाली पुलिस ने 6 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर वशीम उर्फ मंजा सहित लवली उर्फ गायत्री राठौर व  हीरा बाई चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है तो वही 2 अन्य महिला सहित एक युवक फरार है।  जिसकी कोतवाली पुलिस सरगर्मी से तलास कर रही है । पकड़ी गई महिला हीरा बाई के खिलाफ पूर्व में 302 का मामला कायम है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *