उमरिया। मप्र शासन, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालयों के स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए विगत 1 अक्टूबर से ऑनलाईन कक्षायें प्रारंभ हो चुकी हैं। ऑनलाईन कक्षायें एण्ड्रायड मोबाईल द्वारा संचालित की जा रही हैं। ऐसे छात्र जिनके पास एण्ड्रायड मोबाईल एवं टीवी सेट नहीं है, उनके लिये निकटस्थ ग्राम पंचायतों के माध्यम से वीडियो व्याख्यान प्रसारण की व्यवस्था की जा रही है। जिसके लिये उच्च शिक्षा विभाग ने जिले के कलेक्टरों को ग्राम पंचायतों मे उपलब्ध टीवी सेट के माध्यम से पंचायत हॉल अथवा सामुदायिक भवन मे प्रात: 7 से 9 बजे तक वीडियो व्याख्यान हेतु कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य मे शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए आवश्यक व्यवस्था का अनुरोध किया है। जिले के अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सीबी सोदिया ने बताया कि टीवी पर व्याख्यान आगामी 12 से 30 अक्टूबर तक प्रसारित किया जायेगा। बीए प्रथम वर्ष के विभिन्न विषयों के लिए प्रसारण का समय प्रात: 7 से 8 एवं बीएससी प्रथम वर्ष की कक्षाओं के लिए प्रसारण का समय प्रात: 8 से 9 बजे तक होगा। प्राचार्य डॉ. सोदिया ने समस्त छात्रों से दूरदर्शन पर आने वाले व्याख्यान का लाभ उठाने का आग्रह किया है।
महाविद्यालयीन छात्रों के लिए दूरदर्शन पर व्याख्यान की सुविधा 12 से
Advertisements
Advertisements
Prahlad sahu gram. raksa tahsil. Manpur jila. Umariya mp Prahladsahu6261932503@gmail.com
THANKS FOR JOINING DAINIK BANDHAVBHOOMI