उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन मे जिले के विभिन्न महाविद्यालयों मे उच्च शिक्षा विभाग के यूथ महा पंचायतों का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय उमरिया मे रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय मे प्राचार्य सीबी सोधिंया के मुख्य आतिथ्य मे यूथ महा पंचायत का आयोजन सम्पन्न हुआ, जिसमें 20 युवाओं ने चयनित विषयो मे विचार व्यक्त किये। चयनित युवा जिला स्तर पर 18 जुलाई को सामुदायिक भवन मे आयोजित जिला स्तरीय यूथ महा पंचायत मे भाग लेंगे, निर्णायक की भूमिका मे प्राध्यापक श्रषिराज पुरवाले, डा. विमला देवी मरावी एवं डा. हेमलता लोक्स उपस्थित थे। वाद विवाद प्रतियोगिता के विषय पर्यावरण के प्रति युवाओं की जिम्मेदारी, उद्यमिता व स्वरोजगार मे बढते अवसर, मेरा एम पी मेरा गौरव, खेलों में एमपी के लिए अपार संभावनायें, समाज निर्माण मे अग्रसर युवा तथा लोकतंत्र मे युवाओं की निर्णायक भूमिका रहे। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रभारी अरविंद बरकडे ने किया तथा आभार डा. रमेश प्रसाद ने किया।
महाविद्यालय स्तर पर यूथ महा पंचायतों का किया गया आयोजन
Advertisements
Advertisements