महाविद्यालय में मनाया गया शहीद दिवस
उमरिया। शासकीय महाविद्यालय उमरिया मे कल देश मे महान शहीद सरदार भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव को याद किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सीबी सोदिया ने कहा कि शहीद भगत सिंह के दिलो-दिमाग पर जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड की घटना ने बड़ा असर डाला था। वे वहां की लहुलुहान मिट्टी को उठा कर अपने घर ले गए। भगत सिंह जिस आंदोलन मे जाते, तो उसी मिट्टी का तिलक लगा कर जाते थे। वेबिनार को डॉ. एमएन स्वामी और डॉ. नियाज अहमद अंसारी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. रमेश प्रसाद कोल एवं आभार प्रदर्शन ऋषिराज पुरवार द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. विमला मरावी, सुश्री हेमलता लोक्श, श्रीमती तुलसीरानी पटेल, डॉ. नियाज अहमद अंसारी, डॉ. केएल प्रजापति, डॉ. कीर्ति तिवारी, श्रीमती प्रियंका गुप्ता, श्री जितेन्द्र कुमार, डॉ. संध्या कुशवाहा एवं बड़ी संख्या मे छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।