महाविद्यालय मे जिला स्तरीय युवा उत्सव संपन्न

महाविद्यालय मे जिला स्तरीय युवा उत्सव संपन्न
बांधवभूमि, उमरिया
शासकीय महाविद्यालय गत दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य डॉ. सीबी सोदिया की अध्यक्षता मे हुआ। आयोजन का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। सरस्वती वंदना मो. शकील मंसूरी द्वारा की गई। सुश्री हेमलता लोक्श ने स्वागत उद्बोधन दिया। इसके उपरांत प्राचार्य श्री सोदिया, संजीव शर्मा एवं शासकीय आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एमएन स्वामी एवं युवा उत्सव प्रभारी ऋषिराज पुरवार द्वारा पुष्पगुच्छ से कलेक्टर का स्वागत किया गया। कार्यक्रम मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने युवा उत्सव के प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया एवं इस आयोजन के लिये महाविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. सोदिया ने छात्र-छात्राओं व प्रतिभागियों से कहा कि वे प्रत्येक विधाओं के लिये बनाये गये नियमों का पालन करते हुए अपनी कला का प्रदर्शन करें। इस मौके पर डॉ. एमएन स्वामी, डॉ. निशिकर्ण, डॉ. रश्मि श्रीवास्तव, डॉ. नीलम दुबे, डॉ. प्रविता सिंह, डॉ. नियाज अहमद अंसारी, मोहन सिंह चढ़ार, डॉ. सत्या सोनी, डॉ. अनुज शुक्ला, डॉ. जेपीएस चौहान, डॉ. मंसूर अली, डॉ. नीता बेन, डॉ. मनीषा पाण्डेय ने निर्णायक मण्डल की भूमिका का निर्वहन किया। सांस्कृतिक एवं सांगीतिक प्रतियोगिता मे जिले के समस्त महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन मो. शकील मंसूरी तथा आभार प्रदर्शन प्रोफेसर संजीव शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. अभय पाण्डेय, डॉ. रमेश प्रसाद कोल, डॉ. अरविंद शाह बरकड़े, श्रीमती तुलसी रानी पटेल, डॉ. शारदा सोनी, डॉ. प्रमोद तिवारी, डॉ. कीर्ति तिवारी, राजेंद्र पटेल, डॉ. देवेश अहिरवार, जितेंद्र कुमार, डॉ. संध्या कुशवाहा, डॉ. प्रज्ज्वला सिंह बघेल, सुश्री गायत्री सिंह, दुर्वेन्द्र सिंह मरावी, मुजीबउल्ला शेख एवं महाविद्यालय के समस्त कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा।

 

Advertisements
Advertisements

One thought on “महाविद्यालय मे जिला स्तरीय युवा उत्सव संपन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *