महाराष्ट्र में लगातार तीसरे दिन 1 हजार से अधिक कोरोना मरीज मिले

मुंबई। महाराष्ट्र में लगातार तीसरे दिन 1 हजार से अधिक कोरोना मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को 1,357 नए मामले सामने आए हैं। राज्य ने एक दिन पहले 1,134 नए संक्रमण और तीन मौतें दर्ज की थी। शनिवार को दर्ज किए गए 1,357 मामलों में से अकेले मुंबई शहर में 889 मामले दर्ज किए गए है। मुंबई में एक व्यक्ति की मौत भी कोरोना संक्रमण से हुई है। नवी मुंबई नगर निगम ने 104 नए मामले दर्ज किए, जबकि ठाणे और पुणे शहर ने क्रमशः 91 और 68 मामले सामने आए हैं।
ज्ञात रहे कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बम्बई (आईआईटी-बी) में पिछले कुछ दिनों में कम से कम तीस लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। इन सभी में महामारी के हल्के लक्षण हैं और इन लोगों को पृथक कर दिया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *