महाराष्ट्र में मिले कोरोना के 1,782 नए मरीज, 7 मरीजों की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव हो रहा है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 1782 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 7 मरीजों की मौत हुई है. साथ ही, पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 1854 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। राज्य के स्वास्थ विभाग के अनुसार राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 11,889 है और मुंबई में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज हैं. मुंबई में 3127 सक्रिय रोगी हैं, इसके बाद पुणे में 2672 सक्रिय रोगी हैं। उसके बाद ठाणे में 1120 मरीज हैं। अब तक 79,02,480 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं और राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 98.02 है. जबकि राज्य में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर 1.83 फीसदी पहुंच गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *