महाराष्ट्र मे पकड़े गये बिहार के ठग

महाराष्ट्र मे पकड़े गये बिहार के ठग

थाना कोतवाली पुलिस ने पकड़ा, व्यापारी से एक लाख लूटने का था आरोप

बांधवभूमि, उमरिया

गत मई के महीने मे उमरिया के एक व्यापारी का एक लाख रूपये लूट कर भागने वाले बिहार के बदमाशों को थाना कोतवाली पुलिस ने महाराष्ट्र से धर-दबोचा है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक विनोबा मार्ग मे मनिहारी की दुकान चलाने वाले शारदा प्रसाद पिता लालजी तोमर 38 वर्ष 30 मई को सेंट्रल बैंक मे एक लाख रूपये जमा करने गये थे। जहां बैंक कर्मचारी ने पैन कार्ड के बिना राशि जमा करने मे असमर्थता व्यक्त की। जिसके बाद वे बैंक से पालीथिन की थैली मे पैसा लिये वापस अपनी दुकान की ओर लौटने लगे। इसी दौरान तीन बदमाश मोटरसाईकिल से आये और शारदा के हांथ से पैसों से भरा थैला झपट कर रफूचक्कर हो गये। व्यापारी की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 392, 34 का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। वारदात के बाद आरोपी बाईक को छोड़ कर मौके से फरार हो गये थे।

पहले से ही ताक मे थे बदमाश

पुलिस के मुताबिक लुटेरे पहले से ही बैंक के पास जम चुके थे। काफी देर से उन्हे किसी शिकार की तलाश थी। ऐसे मे शारदा प्रसाद तोमर हाथों मे पैसे से भरी पॉलीथिन हिलाते हुए आये, और पैसा जमा न होने पर बड़ी ही लापरवाही से वापस अपने दुकान के लिये रवाना हुए। उनके इस तरीके ने बदमाशों का काम और भी आसान कर दिया। वे बिजली की रफ्तार से आये और व्यापारी के ढीले हाथों से पैसों की पन्नी छुड़ा कर चलते बने।

इस तरह पकड़े गये लुटेरे

शहर मे दिन दहाड़े हुई इस लूट के मामले को पुलिस ने बेहद गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही शुरू की। आरोपियों की पहचान के लिये आसपास के लोगों और आदतन बदमाशों से पूंछताछ के अलावा सड़कों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। सांथ ही मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया। अंतत: तीन मे से दो आरोपियों की पहचान अन्नू उर्फ साहिल पिता अवधेश यादव 19 तथा अमन कुमार उर्फ सन्नी पिता जगमोहन यादव 21 वर्ष दोनो निवासी जिला कटिहार बिहार के रूप मे की गई। अब चुनौती लुटेरों को खोज कर सलाखों के पीछे पहुंचाने की थी। इसी बीच इन बदमाशों ने महाराष्ट्र के संगमनेर मे भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया। इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और दो आरोपियों को ले आई। इस मामले में एक व्यक्ति अभी भी फरार है, समझा जाता है कि उसे भी जल्द ही पकड़ लिया जायेगा।

5 साल से फरार वारंटी पकड़ाया

पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह के निर्देशन मे चौकी घुनघुटी पुलिस द्वारा स्थाई वारंटी मनोज बैगा पिता शरण बैगा निवासी सलैया थाना पाली को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी 5 साल से फरार चल रहा था। पुलिस के अथक प्रयासों से गत दिवस उसे हिरासत मे लेकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। इस कार्यवाही मे चौकी प्रभारी घुनघुटी सउनि शैलेन्द्र चतुर्वेदी तथा आरक्षक राम प्रसाद सिंह का विशेष योगदान था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *