सड़क दुर्घटना मे मृतकों के आश्रितों को दी सात्वना, घायलों से पूंछा हाल
बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम भरौला मे गत दिवस आयोजित शासकीय कार्यक्रम मे नागरिकों को ले जा रही बस के दुर्घटना ग्रस्त होने से हुई 3 लोगों की मौत तथा कई यात्रियों के घायल होने की जानकारी मिलते ही प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होने घायलों का हालचाल जाना तथा प्रशासन को उनके लिये समुचित इलाज तथा हर संभव मदद हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह, सांसद हिमाद्री सिंह, पूर्व सांसद ज्ञान सिंह, विधायक शिवनारायण सिंह भी मौजूद थे। गौरतलब है कि सीएम के कार्यक्रम के लिये बुधवार सुबह शुक्ला ट्रांसपोर्ट शहडोल की बस क्रमांक ओआर 05 एएम 3338 पाली जनपद के ग्राम भौतरा से भरौला के लिये रवाना हुई थी। जैसे ही यह उमरिया बायपास पर घंघरी ओवरब्रिज के पास पहुंची, सामने बाईक पर आ रहे दो युवकों को बचाने के प्रयास मे अनियंत्रित हो कर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस लहरा कर बाईक पर ही पलट गई। जिससे उसे चला रहा एक युवक बस के नीचे दब कर रह गया। हादसे के बाद बस के अंदर चीख पुकार मच गई।
मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक
घटना की सूचना मिलते ही जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व विधायक अजय सिंह, त्रिभुवन प्रताप सिंह, हीरेश मिश्रा, रघुनाथ सोनी, आयुष प्रताप सिंह आदि मौके पर पहुंच गये। जिन्होने स्थानीय लोगों के सांथ घायलों को निकलवा कर अस्पताल के लिये रवाना किया। इसके बाद बस को जेक, गुटकों से उठवा कर नीचे फंसे युवक को भी बाहर निकाला गया, परंतु तब तक उसके प्राण-पखेरू उड़ चुके थे। तब तक दुर्घटना मे तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी थी, जबकि कई घायल थे। घटना स्थल पर कांग्रेस नेता अजय सिंह ने मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख तथा शासकीय नौकरी एवं घायलों को 5-5 लाख रूपये देने की मांग सरकार से की।
चार हुई मृतकों की संख्या
इस हादसे मे बाईक सवार दिवस पिता दयाराम विश्वकर्मा 26 निवासी ओबरा, घनश्याम पिता शिवप्रसाद विश्वकर्मा 26 निवासी धौरई पाली तथा बस मे सवार नीलेश पिता जगतधारी सिंह 29 निवासी बकेली पाली की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर हालत मे जबलपुर रेफर किये गये रोजगार सहायक देवराज पिता दादूराम 35 निवासी भौतरा पाली की रास्ते मे मौत हो गई।
मृतकों को 10-10 लाख और नौकरी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बस हादसे मे मारे गये युवकों के आश्रितों को 10-10 लाख तथा शासकीय नौकरी, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार तथा हल्की-फुल्की चोट वाले लोगों को 10-10 हजार रूपये इलाज हेतु देने की घोषणा की है। सीएम ने कहा कि दुर्घटना मे मृत लोगों और उनके परिजनो से उन्हे गहरी संवेदना है। उन्होने मृतकों के आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
कांग्रेस ने सीएम से कहा-आरटीओ की लापरवाही के कारण हुई दुर्घटना
कांग्रेस ने इस हादसे के लिये अनफिट बसों के संचालन तथा आरटीओ की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। जिला चिकित्सालय मे पार्टी के नेताओ ने सीएम से इस संबंध मे शिकायत करते हुए कहा कि आरटीओ के पास तीन जिलों का प्रभार है, जिसके कारण सारी व्यवस्था चरमरा गई है। उन्होने दोषी अधिकारी को तत्काल निलंबित करने की मांग की। जिस पर सीएम ने कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, वरिष्ठ नेता अमृतलाल यादव, श्रीमती सावित्री सिंह, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह, एरास खान समेत बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।
महामहिम के सांथ अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री
Advertisements
Advertisements