महान चिंतक थे स्व. सुभाष बाबू
जिला कांग्रेस ने दी सहकारिता पुरुष को श्रद्धांजलि
उमरिया। जिला कांग्रेस कमेटी उमरिया द्वारा गत 1 अप्रेल 2021 को प्रदेश के जनप्रिय नेता, सहकारिता पुरुष स्व. सुभाष यादव जी की जयंती पर उन्हे विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमृतलाल यादव ने उन्हे महान समाज सेवी, चिंतक और सर्वहारा वर्ग का नेता बताया। अमृतलाल ने कहा कि एक छोटे से गांव से निकल कर अपने जज्बे, अथक परिश्रम और सकारात्मक सोच के बल पर स्व. सुभाष बाबू ने देश और प्रदेश मे लोकप्रियता का परचम लहरा दिया। सांसद, विधायक और मंत्री के रूप मे उन्होंने समाज के पिछड़ों एवं आमजनों के लिए अनेक योजनाएं लागू की जिनका लाभ आज भी जनता को मिल रहा है। कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संतोष सिंह आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर महामंत्री ठाकुरदास सचदेव, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, संदीप यादव, ताजेन्द्र सिंह, धीरेंद्रप्रताप सिंह, प्रहलाद यादव, विकास यादव, सुशील यादव, कमलेश यादव, शीतल यादव सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।