महाविद्यालय मे कार्यशाला का आयोजन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
शासकीय महाविद्यालय मे गत दिवस कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य डॉ. सीबी सोदिया की अध्यक्षता एवं जसदीप सिंह कोहली वरिष्ठ प्रबंधक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज एवं रीजनल मैनेजर के आतिथ्य मे किया गया। कार्यक्रम मे जसदीप सिंह कोहली ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की उपयोगिता एवं राष्ट्र निर्माण मे भारतीय रिजर्व बैंक व सेबी के योगदान को रेखांकित करते हुए भविष्य मे धन का प्रबंधन, रखरखाव तथा समाजिक दशा विषय पर विद्यार्थियों से संवाद किया। इस मौके पर उन्होने छात्रों के प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। प्राचार्य डॉ. सोदिया ने विद्यार्थियों की सफलता तथा बेहतर प्रबंधन की शुभकामनाएं प्रेषित की। महाविद्यालय के सभागार मे आयोजित इस कार्यक्रम मे विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की प्रभारी सुश्री हेमलता लोक्श, ऋषिराज पुरवार, प्रो संजीव शर्मा, डॉ. रमेश प्रसाद कोल, डॉ. विमला मरावी, डॉ. कीर्ति तिवारी, डॉ. देवेश कुमार अहिरवार, डॉ. तुलसी रानी पटेल तथा डॉ. अरविंद शाह बरकड़े सहित बड़ी संख्या मे छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।