महाराजा इलेवन और रमपुरी ने जीते मैच
रॉयल टाईगर ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता मे गुरूवार को हुए दो मुकाबले
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिला मुख्यालय स्थित खेल स्टेडियम मे बांधवगढ़ स्पोट्र्स क्लब द्वारा आयोजित रॉयल टाइगर ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट मे गुरूवार को महाराजा इलेवन और रमपुरी की टीमो का बोलबाला रहा। प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहला मैच रामपुरी एवं मझौली के बीच खेला गया। जिसमे टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए रमपुरी ने 87 रन बनाये। जिसके जवाब मे मझौली के खिलाड़ी महज 80 रन पर पेवेलियन लौट गये। दूसरा मैच महाराज एकादश एवं सीवी इलेवन के बीच हुआ। जिसमे महाराजा इलेवन ने टांस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने 15 ओवर मे शानदार 210 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसका पीछा करने उतरी सीवी इलेवन निर्धारित ओवर मे 116 रन ही बना सकी। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि संतोष सिंह एवं पूर्व पार्षद अशोक गुप्ता ने दोनो टीमो के खिलाडिय़ों को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वितरित किया। इस मौके पर पार्षद संजय पांडे, सतवंत सिंह, ब्रजेन्द्र सिंह, अयाज खान, ताजेंद्र सिंह, सोमचंद वर्मा सहित बड़ी संख्या मे दर्शकगण उपस्थित थे। मैच का आखों देखा हाल संतोष विश्वकर्मा ने बयां किया।