महुआ बीन रही महिलाओं से मिले राहुल गांधी
जिले की हवाई पट्टी पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया आत्मीय स्वागत
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता एवं वायनाड़ सांसद राहुल गांधी मंगलवार सुबह करीब 7 बजे जिला मुख्यालय की हवाई पट्टी से दिल्ली के लिये रवाना हुए। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया। श्री गांधी सोमवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करने शहडोल पहुंचे थे, जहां हेलीकॉप्टर मे फ्यूल संबंधी दिक्कत के कारण उन्हे शहडोल मे ही रूकना पड़ा। रात्रि विश्राम के बाद सडक़ मार्ग द्वारा शहडोल से उमरिया आये कांग्रेस नेता ने चार्टेड प्लेन से अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया। इस दौरान रास्ते भर तथा हवाई पट्टी छावनी बनी रही। बड़ी संख्या मे पुलिस व एसपीजी के अधिकारी तथा जवान तैनात रहे। राहुल के सांथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी भी मौजूद थे।
एक घंटे स्ट्रिप पर रहे कांग्रेस नेता
हवाई पट्टी पर राहुल गांधी करीब 1 घंटे रहे। जहां वरिष्ठ नेताओं का आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, नपा उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, पं. हीरेश मिश्रा, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, नासिर अंसारी, रामायणवती कोल, श्रीमती शकुंतला धुर्वे, पूर्व पार्षद ओमप्रकाश सोनी, इंजी. विजय कोल, राजा अग्रवाल, एरास खान, ताजेन्द्र सिंह, ताराचंद राजपूत, राजीव सिंह बघेल, उमेश कोल, शेख शाहरूख, मोनू कोरी आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।
पूछा, कितनी होती कमाई
उमरिया मे हवाई पट्टी से पूर्व महुआ बीन रहीं महिलाओं पर नजर पड़ते ही राहुल गांधी ने अपना वाहन रूकवा लिया। उन्होने सबसे पहले महुए का स्वाद चखा और संग्राहकों से उसकी पैदावार तथा कीमत की जानकारी ली। श्री गांधी ने काफी देर तक महुआ संग्रहण व इससे होने वाली आय के सबध मे पूंछताछ की। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता को अपने बीच पाकर ग्रामीण महिलायें काफी उत्साहित तथा प्रसन्न नजर आई।