महंगाई, बेरोजगारी को लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस

कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह सहित बड़े नेताओं को राजभवन की ओर कूच करने से सुरक्षा बलों ने रोका
भोपाल। कांग्रेस पार्टी ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बढ़ते अपराध सहित कई मुद्दों को लेकर सरकार पर जमकर हमला करते हुए सड़को पर उतरकर प्रभावी प्रर्दशन किया। पहले से तय किये गये राजभवन घेराव की रणनीति को लेकर आला नेताओ के साथ हजारो कॉग्रेसीं कार्यकर्ताओ ने शक्ति प्रदर्शन कर राजभवन की और कूच किया, लेकिन पूरी तैयारी से लैस भारी पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया। कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन में ढोल-नगाड़ों के साथ शामिल हुए। जानकारी के अनुसार जवाहर चौक से राजभवन की और पैदल मार्च शुरू होने से पहले आयोजित सभा में पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा जिस निष्ठा से आपने सालो तक कांग्रेस का साथ दिया है, अगर यही जोश आप अगले ६ महीनो तक बनाये रखेंगे तो कॉग्रेस की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मध्यप्रदेश में हर वर्ग परेशान है। सरकार की नीतिया बेरोजगार नौजवान, किसान, व्यापारियो से लेकर आम नागरिक की केवल परेशानियां बढ़ा रही है। उन्होनें आगे कहा कि कांग्रेंस की १५ महीने की सरकार में हमने ऐसे काम किये जिससे किसी भी कार्यकर्ता को सिर नहीं झुकाना पड़ता, आप छाती ठोंक कर कहिए कि हमने १५ महीनों में अपनी नीति और नीयत का परिचय दिया।
पूरे प्रदेश में बदलाव की लहर:गोविंद सिंह
सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में बदलाव की लहर है, बेईमान सरकार को उखाड़ने के लिए यह प्रदर्शन है। विधायक जीतू पटवारी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मैंने किसानों को तीन हजार रूपये . क्विंटल गेहूं का दाम देने की मांग की, तो क्या गलत किया, लेकिन इसके लिये मुझे विधानसभा से निलंबित कर दिया। अब की बार बीजेपी ५० के पार नहीं पहुंचेगी। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि झांसी की रानी के साथ गद्दारी करने वाले ने जनता की चुनी सरकार गिरा दी। उनमें हिम्मत हो तो इस बार का विधानसभा चुनाव लड़ लें। सभा के बाद करीब पॉच हजार कार्यकर्ता पैदल और कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह और दूसरे बड़े नेताओ ने ट्रक पर सवार होकर राजभवन की ओर बढ़े। रंगमहल चौराहे के पास पुलिस बल पूरी तैयारी के साथ मौजूद था। यहां पुलिस ने कांग्रेंसियो को रोकने के लिये बैरिकेट्रस लगा रखे थे। आगे बढ़ रहे कार्यकर्ताओं की यहां पुलिस से तीखी बहस हुए, और गुस्साये कार्यकर्ता बैरिकेड को पार करने के लिये उसके ऊपर चढ़ गए। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने वॉटर कैनन से पानी का प्रेशर मारकर उन्हें पीछे खदेड़ा। इस दौरान कई कार्यकर्ता घायल हो गए। भिंड युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. राजकुमार के हाथ में चोट आई है, वहीं सतना से आया एक कार्यकर्ता बेहोश हो गया, जिसे इलाज के लिये निजी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस विधायक जीतू पटवारी, कुणाल चौधरी सहित ५० कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर ३ बसों में भरकर प्रदर्शन स्थल से ले गई। शक्ति प्रर्दशन में प्रदेश भर से आये नेताओ, विधायको सहित हजारो पार्टी कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।
विस में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में भ्रष्टाचार पर हंगामा
मध्यप्रदेश विधानसभा में सोमवार को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में भ्रष्टाचार का मामला गूंजा। इस मामले में विपक्षी सदस्यों ने हंगामा करते हुए जांच की मांग की। विपक्ष की मांग को मानते हुए संसदीय कार्यमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आश्वस्त किया कि उच्च स्तरीय जांच करवा ली जाएगी। यह मामला प्रश्नोत्तरकाल के दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ विधायक सुश्री लक्ष्मी साधौ ने उठाया और कहा कि योजना के तहत गुणवत्ताहीन सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इसकी जांच होना चाहिए। मैंने और हितग्राहियों ने भी इसकी शिकायत की है, इसकी बावजूद कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जांच भी उन्हीं लोगों से करवाई गई जिन्होंने ये भ्रष्टाचार किया है। प्रश्न के उत्तर में पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने कहा कि मामले की जांच करवाई है उसमे ऐसा कुछ नहीं पाया गया है। सरकार के जवाब से असंतुष्ठ सुश्री साधौ ने कहा कि सरकार की मंत्री सुश्री मीना सिंह ने भी स्वयं इस बात को माना है। जवाब में सुश्री मीना सिंह ने कहा कि आप लोगों की सरकार होती तो मामला उजागर ही नहीं होता है हमने माना भी और सामग्री का वितरण भी रुकवा दिया है। जवाब से असंतुष्ठ सुश्री साघौं ने कहा कि मामले की पुन: जांच प्रश्नकर्ता विधायक की मौजूदगी में करवाए। उत्तर में संसदीय कार्य मंत्री ने कहा ने कहा कि उच्च स्तरीय जांच करवा ली जाएगी। सुश्री साधौ ने कहा कि जांच में मुझे भी शामिल करवा ले, लेकिन सरकार से उन्हें ऐसा कोई आश्वासन नहीं मिला। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष गिरीष गौतम ने आग्रह किया कि प्रश्नकर्ता विधायक को जांच के समय बुलवा लें।
बीबीसी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास
होली और रंगपंचमी की छुट्टियों के बाद मप्र विधानसभा का बजट सत्र आज फिर शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बनी डॉक्यूमेंट्री के मामले में बीबीसी  के खिलाफ अशासकीय संकल्प (निंदा प्रस्ताव) प्रस्तुत किया गया। सदन में कई मुद्दों पर हंगामा भी हुआ। जिसके बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह ११ बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा- यह डॉक्यूमेंट्री भारत की संप्रभुता पर गैर जिम्मेदार हमला है। इसका मकसद भारत के संविधान को कमजोर करना है। अशासकीय संकल्प भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन ने पेश किया था। सीएम ने कहा- मैं मानता हूं कि भारत को बदनाम करने का बीबीसी ने जो प्रयास किया, उसके खिलाफ कार्रवाई हो। इससे पहले प्रश्नकाल के दौरान महेश्वर से कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधो ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में नकली जेवर बांटने का मुद्दा उठाया। संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच का भरोसा दिया। विधानसभा में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के प्रदर्शन और राजभवन के घेराव को लेकर कहा- खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे। उन्हें विधानसभा में रहना चाहिए, लेकिन किसी न किसी बहाने हंगामा खड़ा करना कांग्रेस का मकसद रह गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *