मालगाड़ी की चपेट मे आया झण्डी दिखा रहा कर्मचारी
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कटनी-बिलासपुर रेल खण्ड के मुंदरिया स्टेशन पर ट्रेन की टक्कर से एक रेलवे कर्मचारी घायल हो गया है। उक्त रेलवे कर्मी का नाम फूल सिंह पिता मोहन सिंह 50 निवासी मुंदरिया बताया गया है। जानकारी के अनुसार फूल सिंह पोर्टर बुधवार को करीब 1 बजे स्टेशन से गुजर रही माल गाड़ी को झण्डी दिखा रहा था, तभी वह गुड्स की चपेट मे आ गया। हादसे मे गंभीर रूप से घायल कर्मचारी को शहडोल रेफर किया गया है।