मरम्मत कर चालू किये 59 हैण्डपंप

मरम्मत कर चालू किये 59 हैण्डपंप
बांधवभूमि, उमरिया
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के कार्यपालन यंत्री एचएस धुर्वे ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु मे पेयजल समस्या की स्थिति से बचने के लिये विभाग द्वारा बिगड़े हेण्डपंपों का त्वरित सुधार किया जा रहा है। इसी तारतम्य मे गत 10 मई को विकासखण्ड करकेली के ग्राम कोलौनी, चरगवां, ठूठाकुदरी, ओबरा, तखतपुर, बांका, कल्दा, पठारी, मगर, बेलहा, छोटी मोहनी, गिंजरी, किरनतालकला, बरही, रहठा, भुण्डी, कराहिया, बुढिय़ा, महरोई, लोढ़ा, आमाडोंगरी, विकासखण्ड मानपुर के ग्राम महरोई, सलैया, मझौली, ददरौड़ी, घुंसु, चिमटा, मुडग़ुड़ी, बल्हौड़, मदानटोला, चिल्हारी, धनवाही, काई, खुसरवाह, खलौंध, पड़वार तथा विकासखण्ड पाली के ग्राम मोहतराई, मरवाटोला, बड़वाही मे कुल 59 नग हैण्डपंप मरम्मत कर चालू किये गये हैं।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *