ममता कैबिनेट में 9 मंत्रियों का शपथग्रहण, बाबुल सुप्रियो भी बने मंत्री

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में ममता सरकार में 9 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है। इसमें बाबुल सुप्रियो भी शामिल हैं। साथ ही स्नेहासिस चक्रवर्ती, पार्थ भौमिक, उदयन गुहा, प्रदीप मजूमदार, ताजमुल हुसैन, सत्यजीत बर्मन ने शपथ ली है। बीरबाहा हांसदा और बिप्लब रॉय चौधरी ने स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों के रूप में शपथ ली है। ममता ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार उस समय किया है, जब उनके पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार हैं। उनकी निकट सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घरों से ईडी ने लगभग 50 करोड़ रुपये नगद और जेवरात बरामद किए हैं। इसके बाद से पश्चिम बंगाल की राजनीति में भ्रष्टाचार एक अहम मुद्दा हो गया है। पार्थ चटर्जी को पार्टी से निलंबित करने के बाद से ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंत्रिमंडल विस्तार के संकेत दिए थे। इसके पहले बीजेपी नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि पश्चिम बंगाल के 30 से ज्यादा विधायक उनके संपर्क में हैं। हालांकि इस पर टीएमसी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई थी लेकिन माना जा रहा है कि पार्टी में किसी तरह का विद्रोह न हो, इसलिए ममता बनर्जी की सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *