मामा शिवराज का वादा पूरा करे सरकार
लैपटॉप और स्कूटी न मिलने पर छात्रों ने सौंपा ज्ञापन, समर्थन देने पहुंचे कांग्रेसी
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विगत वर्ष स्कूटी और लेपटॉप देने की घोषणा पर अमल न होने से नाराज छात्रों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय मे रैली निकाली तथा कलेक्ट्रेट मे प्रदर्शन कर सीएम के नाम का ज्ञापन अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम को सौंपा। इस मौके पर उन्होने बताया कि जिले के कई छात्र एमपी बोर्ड के कक्षा 12वीं की परीक्षा मे सम्मिलित हुए थे। उस समय राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि जो विद्यार्थी 12वीं मे 60 प्रतिशत से अधिक अंक लायेंगे, उन्हे लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपये दिए जायेंगे। इसी तरह मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी देने का वादा भी किया गया था। साल 2024 का परिणाम आये चार माह बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री की घोषणा पूरी नहीं हुई है। उनका कहना है कि सरकार सभी पात्र छात्रों को तत्काल लैपटॉप और स्कूटी योजना का लाभ दिलाये ताकि वे उनका उपयोग कर आगे की पढाई कर जारी रख सके। इस मौके पर कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर छात्रों की मांग का समर्थन किया और सरकार पर जनता से वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया।