मोबाइल पर गेम खिलाने से मना किया तो चाकू से गोद कर ले ली जान
बांधवभूमि, न्यूज, सोनू खान
मध्यप्रदेश
शहडोल। जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र मे मोबाइल पर गेम न खिलाने की बात पर एक दोस्त द्वारा चाकुओं से हमला कर अपने ही सांथी को मौत के घाट उतारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी प्रिंस कहार अपने कुछ साथियों के साथ मंगलवार को मोबाइल पर गेम खेल रहा था। इसी दौरान राजा उर्फ राज अहिरवार पिता राम बहादुर अहिरवार 20 वहां पहुंचा। बताया गया है कि पहले तो उन्होने आपस मे एक दूसरे को होली की बधाई दी। कुछ देर बाद राजा ने प्रिंस से कहा मुझे भी गेम खेलना है। जिस पर प्रिंस और उसके साथियों ने राजा को गेम खिलाने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। तभी प्रिंस कहार ने अपने पास रखे धारदार चाकू से गोद गोदकर राजा को बुरी तरह घायल कर मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को जयसिंहनगर अस्पताल पहुंचाय जहां कुछ ही घंटे मे इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।