मप्र हाईकोर्ट मे 6 नए जजों की नियुक्ति

जबलपुर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में ६ नए जजों की नियुक्ति की गई है। नियुक्ति आदेश का गजट नोटिफिकेशन केंद्रीय लॉ एवं जस्टिस मंत्रालय ने जारी कर किए हैं। राजेन्द्र कश्यप अतिरिक्त सचिव भारत सरकार के हस्ताक्षर से जारी इस आदेश में अनिल वर्मा, अरूण कुमार शर्मा, सत्येंद्र कुमार सिंह, सुनीता यादव, दीपक अग्रवाल व राजेंद्र कुमार (वर्मा) को राष्ट्रपति की ओर से मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जजों के रूप में नियुक्ति आदेश जारी किया गया है। मप्र के छह न्यायिक अधिकारियों की पदोन्नति के प्रस्ताव का अनुमोदन ४ मई को हुई सुप्रीम कोर्ट की कोलेजियम की बैठक में लिया गया। हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में पदस्थ प्रिंसिपल रजिस्ट्रार अनिल वर्मा लगभग चार साल पहले इंदौर खंडपीठ में रजिस्ट्रार बनकर आए थे। उसके पहले वह विजिलेंस में जिला जज के रूप में सेवाएं दे रहे थे। भोपाल जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार वर्मा १ दिसंबर २०१८ से भोपाल जिला न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में कार्य कर रहे थे। इससे पहले राजेन्द्र कुमार वर्मा राजगढ़ जिला एवं सत्र न्यायाधीश भी रह चुके हैं। ०१ जुलाई १९६१ को उत्तर प्रदेश के इटावा में जन्में राजेन्द्र कुमार वर्मा २८ दिसंबर १९८७ को न्यायिक सेवाओं में आए थे। राजगढ़ से पहले वे भोपाल में फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज के रूप में भी २ साल तक काम कर चुके हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *