24 हजार के पार पहुंचा सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा, दुर्ग में 14 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन
नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने भी नाइट कफ्र्यू का ऐलान कर दिया है। रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक दिल्ली में नाइट कफ्र्यू रहेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होकर 30 अप्रैल तक रहेगा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धारा 144 लागू कर दी गई है। इस बीच, गुजरात हाई कोर्ट ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि गुजरात में लॉकडाउन जरूरी है। कोर्ट ने सरकार को अभी वीकेंड पर कफ्र्यू लगाने को कहा है। वहीं मप्र में सक्रिय मरीजों की संख्या सोमवार को बढ़कर 24,155 हो गई है। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संकेत दिया है की प्रदेश में दो दिन लॉकडाउन लगाया जा सकता है। छत्तीसगढ़ में इनकी संख्या 7,302 पर पहुंच गई है। दुर्ग जिले में मंगलवार से 9 दिनों के लिए यानी 14 अप्रैल तक फिर लॉकडाउन लगा दिया गया है। 9 दिनों तक ई-पास के बिना कोई भी जिले में नहीं आ सकेगा। बेवजह घूमते मिलने पर 1 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा।
राजधानी दिल्ली में नाइट कफ्र्यू को लेकर अधिकारियों ने रिपोर्ट बनाकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सौंपी थी। इस बीच केंद्र सरकार ने भी लगातार सक्रिय है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र ने सार्वजनिक स्वास्थ्य की 50 उच्चस्तरीय टीमें गठित की हैं। इन टीमों को महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ तथा पंजाब के 50 जिलों में तैनात किया जा रहा है। बीते 24 घंटों में 96,556 नए मामले मिले हैं, 50,084 मरीज ठीक हुए हैं और 445 और मरीजों की मौत हुई है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1.27 करोड़ के करीब पहुंच गया है। इनमें से 1.17 करोड़ से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,65,577 लोगों की जान भी जा चुकी है। सक्रिय मामले लगातार बढ़ रहे हैं और वर्तमान में इनकी संख्या 7,83,846 हो गई है।
महाराष्ट्र में 10 हजार कम हुए नए केस
महाराष्ट्र में एक दिन पहले के मुकाबले नए मामलों में 10 हजार की कमी आई। रविवार को राज्य में 57 हजार से अधिक नए केस मिले थे, सोमवार को 47,288 नए मामले पाए गए। इस दौरान 155 और मरीजों की जान गई, जो रविवार के 222 मौतों की तुलना में बहुत कम है।
छत्तीसगढ़ में 7000 से ज्यादा नए केस
महाराष्ट्र से उलट छत्तीसगढ़ में अचानक संक्रमण के नए मामलों में उछाल आ गया है और इनकी संख्या 7,302 पर पहुंच गई है। नए मरीजों के मिलने के बाद राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 44,296 हो गई है। राजधानी में पिछले 24 घंटे में 1702 नये मरीज मिले हैं जिसके बाद रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10,775 हो गई है। वहीं, राज्य के हॉटस्पॉट दुर्ग में रविवार को 1169 नए मरीज मिले। अब दुर्ग जिले के सक्रिय मरीजों की संख्या 12,589 हो गई है। दुर्ग जिले में 6 से 14 अप्रैल के मध्य एक बार फिर लॉकडाउन किया गया है। 9 दिनों तक ई-पास के बिना कोई भी जिले में नहीं आ सकेगा। बेवजह घूमते मिलने पर 1 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा। जिले की सभी दवा दुकानें खुल सकेंगी, जहां डॉक्टर की पर्ची लेकर दवा के लिए मेडिकल जा सकेंगी। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ममता राठौर का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वह करीब एक सप्ताह पहले ही असम चुनाव प्रचार से लौटी थीं। तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां कारोना संक्रमण की रिपोर्ट आने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना के चलते उनकी मौत होने की पुष्टि की है।
मप्र में कोरोना की बेकाबू रफ्तार
मप्र में कोरोना का संक्रमण लगातार बेकाबू होता जा रहा है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या सोमवार को बढ़कर 24,155 हो गई है। यह यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके पहले सर्वाधिक संख्या पिछले साल 23 सितंबर को 23,812 थी। अभी 61 फीसदी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। बाकी का निजी और सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। भर्ती मरीजों में नौ फीसद आइसीयू में हैं। पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में जब ज्यादा मरीज मिल रहे थे, तब भी इतने ही मरीज आइसीयू में थे। बाकी का निजी और सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रदेश में सोमवार को सभी जिलों में मिलाकर 3,722 मरीज मिले हैं। हर जिले में मरीज मिले रहे हैं। कुल 33,493 सैंपल की जांच में इतने मरीज मिले हैं। हालांकि, सोमवार को 40,454 सैंपल लिए गए थे। करीब नौ हजार सैंपलों की जांच सोमवार को नहीं हो पाई। इस तरह संक्रमण दर 11 फीसदी रही। करीब एक महीने में संक्रमण दर 3 फीसदी से बढ़कर 11 फीसदी तक पहुंच गई है। इसका मतलब यह है कि 100 सैंपल की जांच में 11 पॉजिटिव मिल रहे हैं। प्रदेश में अब संक्रमितों की कुल संख्या 3 लाख 13 हजार 971 हो गई है। सोमवार को कोरोना संक्रमण की वजह से 18 लोगों की मौत हुई है।
सांसद कुलस्ते और हिमाद्री सिंह पॉजिटिव
सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए है। हिमाद्री ने अपने कोरोना होने की पुष्टि ट्वीट के माध्यम से की है। उन्होंने लोगों से निवेदन किया है कि जो भी व्यक्ति मेरे संपर्क में आए हो कृपया कर अपना जांच कराएं और खुद को आइसोलेट करें ट्वीट के माध्यम से उन्होंने यह लिखा है कि मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाजीटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। मेरा निवेदन है जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपना परीक्षण अवश्य करवाएं।
अभी 45 से कम उम्र वालों को नहीं लगेगा कोरोना टीका : केंद्र
केंद्र सरकार ने देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 45 से कम उम्र वालों को कोरोना टीका लगाने का सुझाव खारिज कर दिया है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि जब भी टीकाकरण होता है तो उसका पहला उद्देश्य मौत से लोगों को बचाना होता है और दूसरा हेल्थकेयर सिस्टम को दुरुस्त करना होता है। भारत, अमेरिका, ब्रिटेन सभी देश में इन्हीं दो उद्देश्य से टीका दिया जा रहा है। भूषण ने कहा कि यूके में आज भी टीका सबके लिए नहीं खोला गया है। अमेरिका में भी उम्र के हिसाब से टीका दिया गया है। फ्रांस में भी कहा गया कि 50 साल से ऊपर के लोग जो रिस्क में है उन्हें टीका दिया जाएगा।