मप्र में बेकाबू कोरोना, सख्त हुआ शासन-प्रशासन

भोपाल, इंदौर, जबलपुर में 32 घंटे का लॉकडाउन, मप्र में लॉकडॉउन से पहले 1307 नए संक्रमित मिले
भोपाल। राजधानी भोपाल, इंदौर और जबलपुर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढऩे के बाद सरकार ने सख्ती बरती है और शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक के लिए कुल 32 घंटे का टोटल लॉकडाउन लगा दिया है। उधर, प्रदेश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 1,307 नए संक्रमित मिले हैं। सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति भोपाल, इंदौर और जबलपुर की है। भोपाल में 345, इंदौर में 317 और जबलपुर में 116 नए केस आए।
59 फीसदी के केवल तीन शहरों में
प्रदेश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 59 फीसदी केस इंदौर, भोपाल और जबलपुर के हैं। साफ है कि हालात बिगड़ते जा रहे हैं। लोगों को एहतियात बरतने में और गंभीर होना पड़ेगा। पिछले 7 दिन में एक्टिव केसों में 64 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जो बड़े खतरे का संकेत है। सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति भोपाल, इंदौर और जबलपुर में है। यही वजह है कि तीनों शहरों में हर रविवार को टोटल लॉकडाउन लगाया जा रहा है।
-स्वास्थ्य विभाग की तैयारी
मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि कोरोना की रफ्तार को देखते हुए आशंका है कि अगले एक महीने में स्थिति सितंबर जैसी हो जाएगी। इसे ध्यान में रखते हुए आयुष्मान योजना से संबद्ध भोपाल के 145 अस्पतालों को 20 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
जिला प्रशासन की तैयारी
तीनों शहरों में जिला प्रशासन लॉकडाउन से इतर सामान्य दिनों में भी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करा रहा है। यहां भीड़ को कंट्रोल किया जा रहा है। भोपाल में 70 स्थानों पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं। मास्क नहीं लगाने पर 100 की जगह 500 रुपए का स्पॉट फाइन किया जा रहा है। इंदौर में तो साफ निर्देश हैं कि मास्क मुंह पर लगा होना चाहिए। कान पर लटका मिला तब भी फाइन लगेगी। प्रशासन का कहना है कि बाजार में 60 प्रतिशत लोग अभी भी बिना मास्क के घूम रहे हैं।
पुलिस प्रशासन की तैयारी
लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने की मुख्य जिम्मेदारी पुलिस को सौंपी गई है। पुलिस ने मुख्य सड़कों से लेकर गली-मोहल्लों तक में नियमों का पालन कराने के लिए प्लान बना लिया है। इसके लिए शहरभर में अलग-अलग टुकडिय़ां बनाई जा रही हैं। अकेले इंदौर में ही पुलिस के 500 जवान तैनात किए गए हैं।
रेल यात्री और परीक्षा देने वाले चिंता न करें
जो यात्री ट्रेन से कहीं जा रहे हैं या अप-डाउन करते हैं तो वे टिकट दिखाकर स्टेशन जा सकेंगे। अगर किसी की परीक्षा है तो उन्हें भी नहीं रोका जाएगा। कोई बीमार दूसरे जिले से आता है तो उसे सक्षम अधिकारी का परमिशन लेटर दिखाना होगा।
जीएमसी में 400 बेड
राजधानी में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। टेस्टिंग से लेकर मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड बढ़ाने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। जीएमसी अस्पताल में बेडों की संख्या 200 से 400 करने के निर्देश दिए गए हैं। अब इन बेड की संख्या बढ़ाने को लेकर समस्या आ रही है। हालांकि कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि हम तैयारी कर रही हैं।
हमीदिया में 420 व टीबी अस्पताल 100 बेड रिजर्व
चिकित्सा शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े ने बताया, हमीदिया अस्पताल और टीबी अस्पताल के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को अलर्ट पर रखा गया है। दोनों अस्पतालों में कोविड के मरीजों के लिए ऑक्सीजनयुक्त 520 बेड रिजर्व रखे गए हैं। हमीदिया अस्पताल में 420 और टीबी अस्पताल में 100 बेड हैं। दूसरी तरफ, संभागीय कमिश्नर कवींद्र कियावत ने कहा है कि हर हाल में सोमवार तक हमीदिया और टीबी अस्पताल में पूरी क्षमता के इलाज उपलब्ध कराने लिए के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा भोपाल के आयुष्मान योजना से संबद्ध 142 अस्पतालों में 20त्न बेड रिजर्व किए गए हैं।
नियमों का उल्लंघन पड़ेगा भारी
कोरोना तेजी से फैलने की मुख्य वजह बाजारों में अनियंत्रित भीड़ है। इसे लेकर प्रशासन ने दुकानदारों पर जुर्माना करने का आदेश कर दिया है। आदेश में कहा गया है, यदि दुकानदार ने कोविड नियमों को उल्लघंन किया, तो 5 हजार रुपए फाइन देना होगा। इसके बाद भी दूसरी और तीसरी बार में 2 गुना यानी 10 हजार रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। इसके बाद भी नहीं माने, तो दुकान को सील कर दिया जाएगा। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने संक्रमण रोकने के लिए जिले के सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क, फेस कवर नहीं पहनने वालों, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 500 रुपए जुर्माना वसूल करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करने पर कोरोना संक्रमित से भी 2 हजार रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा। इसके लिए जिले के 43 थाना क्षेत्रों में टीआई, तहसीलदार से लेकर नगर निगम के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इन क्षेत्रों में ज्यादा सख्ती
भोपाल जिले के 43 थानों में थाना जहांगीराबाद, ऐशबाग, श्यामला हिल्स, कोतवाली, हनुमानगंज, तलैया, मंगलवारा, बैरागढ़, गांधी नगर, गौतम नगर, शाहजहांनाबाद, टीला जमालपुरा, कोहेफिजा, रातीबढ़, सूखी सेवानिया, बिलखिरिया, खजूरी सड़क, परवलिया सड़क, ईंटखेड़ी, मिसरोद, कटारा हिल्स, शाहपुरा, कोलार, हबीबगंज, बैरसिया, नजीराबाद, गुनगा, एमपी नगर, बागसेवनिया, जीआरपी हबीबगंज, अवधपुरी, टीटीनगर, कमला नगर, चूना भट्टी, अरेरा हिल्स, गोविन्दपुरा, अशोका गार्डन, पिपलानी, अयोध्या नगर, स्टेशन बजरिया, निशातपुरा, छोला मंदिर व भोपाल स्टेशन में तहसीलदार, थाना प्रभारी, स्वास्थ्य अधिकारी लगातार स्पाट फाइन की कार्रवाई होगी।
संक्रमित भी दे सकेंगे पीएससी की परीक्षा
पीएससी की 21 मार्च से 26 मार्च तक होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट हायर सेकंडरी स्कूल शिवाजी नगर में कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा भी अन्य परीक्षा केंद्रो में पॉजिटिव मरीजों के लिए अतिरिक्त कक्ष की व्यवस्था की गई है। इसमें कोविड के संभावित लक्षण जैसे जुकाम, बुखार, सांस लेने में कठिनाई इत्यादि अभ्यर्थी बैठ सकेंगे। सभी अभ्यर्थियों से कहा गया है, परीक्षा केंद्रों पर कोविड से संबंधित स्वयं का घोषणा पत्र भरना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को आरंभ होने के एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *