मप्र मे आईएसआई से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का खुलासा

जबलपुर से तीन आरोपी गिरफ्तार, हथियार, गोला बारूद और डिजिटल उपकरण बरामद

भोपाल। जबलपुर में एनआईए और एमपी एटीएस की कार्रवाई के बाद गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को भोपाल में एनआईए की विशेष कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने आरोपी सैयद ममूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद को 7 दिन की रिमांड पर सौंपा है। तीनों को तीन जून को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दें कि एनआईए ने मध्यप्रदेश एटीएस के साथ संयुक्त अभियान में आईएसआईएस से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में जबलपुर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारियां 26-27 मई को जबलपुर में 13 जगहों पर रातभर की छापेमारी के बाद की गई। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में धारदार हथियार, गोला-बारूद, आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण भी जब्त किए गए है।
आईएसआईएस के प्रचार-प्रसार में लगे थे आरोपी
अगस्त 2022 में आरोपी मोहम्मद आदिल खान का नाम जांच एजेंसी के संज्ञान में आया था। आदिल खान की कथित आईएसआईएस समर्थक गतिविधियों की जांच के दौरान एनआईए ने 24 मई को मामला दर्ज किया था। जिसके अनुसार आदिल और उसके सहयोगियों पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के साथ ही जमीनी दावा कार्यक्रमों के जरिए प्रचार प्रसार में शामिल होने के आरोप है। मॉड्यूल स्थानीय मस्जिदों और घरों में बैठकें करता था और देश में आतंक फैलाने की योजना और साजिशें रच रहा था। जांच से पता चला कि तीनों आरोपी कट्टरपंथी है और हिंसक जिहाद को अंजाम देने के मंसूबे रखते थे। वे फंड जमा करने, आईएसआईएस प्रचार सामग्री का प्रसार करने, युवाओं को प्रेरित करने, भर्ती करने और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के मकसद से हथियार और गोला-बारूद खरीदने की कोशिश में लगे थे।
अबू सलेम की पैरवी करने वाले वकील को नोटिस
एनआईए ने सिविल लाइन इलाके के सुप्रीम प्लाजा अपार्टमेंट में रहने वाले एडवोकेट नईम खान को नोटिस देकर भोपाल बुलाया है। वे अंडरवल्र्ड डॉन अबू सलेम के मामले में पैरवी कर चुके हैं। एनआईए की टीम नईम के घर रात में ही पहुंची थी। 25 से 30 अफसरों ने घर की तलाशी ली। उनके बेटे के बारे में जानकारी भी ली। एनआईए ने नईम खान को नोटिस देकर कहा है कि वे अपने बेटे को भोपाल स्थित सीआईडी ऑफिस लेकर पहुंचें।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *