अब तक लगभग 9 हजार 206 करोड़ का हुआ भूमि-पूजन एवं लोकार्पण
भोपाल। 16 जुलाई -14 अगस्त 2023 तक पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे विकास पर्व के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 9 हजार 306 करोड़ 5 लाख रूपये के भूमि-पूजन/लोकार्पण किये गये हैं। विकास पर्व के तीसरे दिने 18 जुलाई को जिला सीहोर में 36 लाख 87 हजार रूपये के और ग्राम पंचायत झिलेला में सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण, जिला शहडोल में 15 लाख रूपये के ग्राम गलहथा में आंगनवाड़ी भवन एवं पीएस गोदम बॉउड्रीवाल का भूमिपूजन, जिला बैतूल में 2 करोड़ 28 लाख रूपये के ग्राम टीकाबर्री, खांडे पिपारिया, घाटावाड़ीखुर्द और टापरवानी में नलजन योजना का लोकार्पण, ग्राम जामुन बिछूआ में प्राथमिक शाला भवन का भूमि-पूजन, घाटावाड़ीखुर्द में प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला भवन की बॉउड्रीवाल का लोकार्पण, जिला रतलाम में 22 लाख रूपये के जवाहर नगर में कम्यूनिटी हॉल का भूमिपूजन, जिला गुना में 14 लाख रूपये के ग्राम बुढाखेड़ा, खामखेड़ा में ट्रेंच निर्माण कार्य का लोकार्पण, जिला मंदसौर में 70 लाख 32 हजार रूपये के ग्राम बेहपुर से चांदाखेड़ी और पिपालिया मुजावर, गौशाला का शेड निर्माण का भूमि-पूजन /लोकार्पण और जिला मुरैना में 23 लाख रूपये के कार्य ग्राम लहर में अमृत सरोवर का लोकार्पण किया गया। जिला रीवा में 45 लाख रूपये के टेकुआ बस्ती में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन, जिला उमरिया में 50 लाख 16 हजार रूपये के करकेली विकाखखण्ड के ग्राम बरौदा में नल-जल योजना का लोकार्पण, जिला टीकमगढ़ में 9 करोड़ 31 लाख रूपये के कारी मवई मार्ग से अनंतपुरा तक सड़क निर्माण का भूमि-पूजन किया गया।
सिवनी मे 287.48 करोड़ का भूमिपूजन
विकास पर्व के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को निर्धारित समय से करीब एक घंटे देर से सिवनी पहुंचे। मुख्यमंत्री के छिंदवाड़ा चौक पहुंचते ही जोरदार वर्षा शुरू हो गई। वर्षा के बीच मुख्यमंत्री ने छिंदवाड़ा चौक स्थित गणेश मंदिर में पूजन अर्चन किया। साथ ही छिंदवाड़ा चौक में प्रस्तावित जय स्तंभ निर्माण स्थल पर ब्रह्मलीन जगतगुरु स्वामी स्वरूपानंद महाराज की चरण पादुका का पूजन किया। इसके बाद उन्होंने रोड शो शुरू किया। रोड शो के बाद सभा स्थल पहुंचकर उन्होंने कन्या पूजन किया और 287.48 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सिवनी जिले को लेकर कई घोषणाएं भी की हैं। उन्होंने कहा कि सिवनी को नगर निगम बनाया जाएगा। इसके साथ ही कुरई में महाविद्यालय के लिए आवंटित भूमि में नवीन भवन के लिए राशि स्वीकृत की जाएगी और धनौरा में कॉलेज खुलेगा।छिंदवाड़ा चौक से विशाल रोड शो मठ मंदिर रोड से मठ स्कूल, दुर्गा चौक होते हुए नगर पालिका के सामने से बस स्टैंड, बस स्टैंड पेट्रोल पंप के पास से सोमवारी चौक के सामने से दलसागर तालाब के मुख्यघाट के सामने पहुंचा। रोड शो के दौरान वर्षा थमने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपस्थित लोगों पर पुष्पों की वर्षा की। वहीं लोगों ने भी अपने घरों की छत से मुख्यमंत्री पर फूल बरसाए। मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान अनेक कर्मचारी संगठनों व समूह की महिलाओं ने स्वागत किया।
कच्चे घर में रह रही अम्मा को मिलेगा नया घर
मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान रास्ते में एक बुजुर्ग महिला का टूटे हुए मकान को प्रशासन ने हरा कपड़ा लगाकर ढंक दिया था। इस पर कई लोगों ने आपत्ति भी दर्ज कराई थी। लेकिन मुख्यमंत्री ने अपने रोड शो के दौरान इसी रास्ते से गुजरते हुए बुजुर्ग महिला से मुलाकात की और उन्हें गले लगाकर उनका पक्का मकान बनवाने का आश्वासन देते हुए अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए। इसका वीडियो भी सामने आया है।
इन विकास कार्यों की सौगात
विकास पर्व के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। इसमें 9.40 करोड़ की लागत से निर्मित 17 किमी माल्हनवाड़ा से खैररांजी मार्ग, 1.15 करोड़ की लागत से निर्मित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन बरघाट, 3.53 करोड़ लागत से निर्मित शासकीय महाविद्यालय बरघाट में छह अतिरिक्त कक्षों का निर्माण, 1.31 करोड़ की लागत से ग्वारी (लखनादौन) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन व आवास गृहों का निर्माण, 1.30 करोड़ की लागत से सिवनी नगरीय निकाय के पांच प्रमुख सडक़ों का कायाकल्प के तहत डामरीकरण कार्य का लोकार्पण किया।
32.76 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल धनौरा का निर्माण
32.76 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल धनौरा का निर्माण, 28.60 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल मुर्गहाई का निर्माण, 16.63 करोड़ की लागत से क्रिटिकल केयर हेल्थ यूनिट सिवनी का निर्माण, 2.87 करोड़ की लागत से 8.542 किमी लम्बा सिवनी-मंडला (लोपा) से परासपानी मार्ग का निर्माण, 1.12 करोड़ की लागत से 3.88 किमी लम्बा सिवनी-मंडला (लोपा) से पलारी मार्ग निर्माण, 1.84 करोड़ की लागत से छह बिस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगहाई का निर्माण कार्य, 53.28 करोड़ की लागत से अमृत 2.0 के अंतर्गत सिवनी जलावर्धन योजना का निर्माण व विस्तार कार्य, 7.44 करोड़ की लागत से दल सागर तालाब में फाउंटेन लाइट व साउंड सिस्टम कार्य व 126.21 करोड़ की लागत से सिवनी शहर से गुजरने वाले पुराने एनएच सात पर 630 मीटर रेलवे ओवर ब्रिज व 12.67 किमी की लंबाई टूलेन सडक़ के स्थान पर फोरलेन सडक़ निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।