मप्र, छग सहित 25 राज्यों में दो दिन भारी बारिश का अनुमान

हिमाचल के मंडी में लैंडस्लाइड, 11 राज्यों में 76 लोगों की मौत
नई दिल्ली/भोपाल/रायुपर । देश में देर से आया मानसून का प्रलयकारी रूप दिखने लगा है। मौसम विभाग ने सोमवार को बताया कि 48 घंटों में मध्यप्रदेश समेत 25 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है। वहीं बारिश के कारण पेंड़, मकान गिरने, करंट लगने और बिजली गिरने के कारण 24 घंटे के अंदर 11 राज्यों में 76 लोगों की मौत हो गई है।जानकारी के अनुसार हिमाचल में बाढ़ की वजह से 6 लोगों की मौत हुई है, जबकि 10 घायल हुए हैं। वहीं, राजस्थान में बिजली गिरने के अलग-अलग हादसों में 4 लोगों की जान गई। मुंबई में दो इमारतों का हिस्सा गिरने से 6 लोगों की मौत हुई, जबकि दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बिजली के खंभे से करंट लगने से एक महिला की जान चली गई। उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश के चलते तीन लोगों की मौत की खबर है। जबकि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हुई। मप्र में 4 और छग में भी 3 लोगों के मौत की खबर है। हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से मंडी जिले में पिछले 20 घंटे में लैंडस्लाइड की दूसरी घटना हुई। इस वजह से चंडीगढ़-मनाली एनएच-21 सात मील और चार मील के पास 20 घंटे बाद से बंद पड़ गया। सैकड़ों गाडिय़ां जाम में फंस गईं। इस रूट पर 10 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। 20 घंटे की मशक्कत के बाद हाइवे का सिंगल लेन शुरू कर दिया गया। वहीं, उत्तराखंड में भारी बारिश से बद्रीनाथ हाईवे बह गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि खराब मौसम की वजह से केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है।
इन 25 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड, हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, कोंकण-गोवा, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, तटीय कर्नाटक और केरल में दो दिन भारी बारिश हो सकती है।
इंडिगो का प्लेन दो बार पाक एयर स्पेस में पहुंचा
खराब मौसम के चलते श्रीनगर से जम्मू के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो फ्लाइट दो बार पाकिस्तान सीमा में जा पहुंची। बाद में इस फ्लाइट की अमृतसर में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। रविवार शाम तकरीबन 3.36 बजे श्रीनगर से इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6श्व2124 ने उड़ान भरी थी। 28 मिनट के बाद यह फ्लाइट खराब मौसम की वजह से कोटे जमैल के रास्ते पाकिस्तान में दाखिल हो गई। तकरीबन 5 मिनट तक यह फ्लाइट पाक एयरस्पेस में रही और सियालकोट होते हुए जम्मू की तरफ बढ़ गई, लेकिन यहां जम्मू में मौसम खराब होने के कारण फ्लाइट लैंड नहीं हो सकी। जिसके बाद फ्लाइट ने अमृतसर का रुख किया, लेकिन 4.15 बजे के करीब यह फ्लाइट दोबारा पाक सीमा में दाखिल हो गई। v

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *