मनोरंजन तक सीमित नहीं रहे खेल
मंत्री सुश्री मीना सिंह ने किया राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ
बांधवभूमि, उमरिया
किसी जमाने मे खेल दिल बहलाने और समय व्यतीत करने का साधन माने जाते थे। संभवत: इनके अविष्कार के पीछे भी यही कारण रहा होगा, पर अब खेल नाम, सम्मरन और आजीविका का साधन बन गये हैं। यूरोप के कई कई देशों की तो अर्थव्यवस्था ही पर इन पर आधारित है। इस महत्व को समझते हुए केन्द्र और राज्य सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया है, ताकि प्रतिभाओं को अवसर मिले और वे राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय पटल पर अपने समाज और देश का परचम लहरा सकें। उक्त आशय के उद्गार शासन की जनजातीय कार्य मत्री सुश्री मीना सिंह ने गत शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित खेल स्टेडियम मे आयोजित बालक-बालिका राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किये।
उभर रहीं ग्रामीण प्रतिभायें
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रयास है कि ग्रामीण अंचलों मे छिपी खेल प्रतिभाओं को उभार कर सामने लाया जाय। इसी सोच के तहत केन्द्र व राज्य सरकार ने लगातार खेल विकास और खिलाडिय़ों को मिलने वाली सुविधाओं मे विस्तार किया है। इसी का नतीजा है कि छोटी-छोटी जगहों से निकली खेल प्रतिभायें अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित कर रहीं हैं। आज गांव-गांव मे खेल गतिविधियों का संचालन हो रहा है, जिसके सुखद परिणाम सामने आने लगे हैं। यह सिलसिला और भी प्रभावी तरीके से जारी रहेगा।
हिस्सा ले रहे 22 जिलों के 96 खिलाड़ी
गौरतलब है कि जनजातीय विभाग द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता मे मध्य क्षेत्र की 4 टीमें, पूर्वी क्षेत्र, पश्चिम क्षेत्र तथा दक्षिण क्षेत्र के 22 जिलों के 96 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथिी सुश्री मीना सिंह ने उमरिया सहित प्रदेश के सभी जिलों से आये खिलाडिय़ों तथा टीम मैनेजमेंट को बधाई देते हुए उत्कृष्ट खेल के प्रदर्शन की अपेक्षा की। इसके पूर्व खिलाडिय़ों ने मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा खिलाडिय़ों तथा प्रबधंको से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की गई। इस अवसर पर कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, उपाध्यक्ष अन्नू सिंह, दिलीप पांडेय, धनुषधारी सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. केके पाण्डेय, नगर निरीक्षक राजेश मिश्रा, बीईओ पाली राणा प्रताप सिंह तथा खिलाड़ी और टीमों के प्रबंधक उपस्थित थे। सहायक आयुक्त अखिलेश पाण्डेय ने प्रतियोगिता के आयोजन की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन मनोज द्विवेदी द्वारा किया गया।
बदल गया खेलों का स्वरूप: विधायक
प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता कर रहे बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि आज के दौर मे खेलों का स्वरूप पूरी तरह से बदल चुका है। पूरी दुनिया इसे व्यवसायिक दृष्टिकोण से देख रही है। इसमे सफलता पाने वाले खिलाडिय़ों को लोकप्रियता के सांथ आर्थिक संपन्नता, शासकीय नौकरियों जैसे कई लाभ मिल रहे हैं। खेलों से गांव, प्रदेश तथा देश का नाम रोशन होता है। उन्होने राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता मे शामिल होने आई टीमो और खिलाडिय़ों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि बेहतर खेल का प्रदर्शन करें और उमरिया जिले से मधुर स्मृतियां लेकर लौटें।