मानपुर से पहले आयेंगे बांधवगढ के परिणाम
लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून को, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार ने दी तैयारियों की विस्तृत जानकारी
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
लोकसभा निर्वाचन के तहत विगत 20 अप्रेल को जनता के वोट से हुए फैंसले के रिजल्ट की घडी अब बेहद नजदीक आ गई है। आगामी 4 जून को मतगणना के बाद चुनाव के परिणामो की घोषणा की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने कलेक्टर सभागार मे इस प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की शहडोल संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों 89-बांधवगढ एवं 90-मानपुर की मतगणना का कार्य शासकीय पालीटेक्निक कॉलेज उमरिया मे 4 जून को प्रात: 8 बजे से प्रारंभ होगा। कम बूथ होने के कारण विधानसभा क्षेत्र बांधवगढ के परिणाम पहले तथा मानपुर के परिणाम इससे कुछ देर बाद आयेंगे। कलेक्टर श्री जैन के मुताबिक 271 मतदान केन्द्रों वाली बांधवगढ विस सीट की मतगणना 20 राउण्ड मे पूरी होगी। जबकि मानपुर के 314 मतदान केन्द्रों की गणना का कार्य 23वें राउण्ड मे संपन्न हो जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना परिसर मे थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
की गई चाक-चौबंद व्यवस्थायें
प्रशासन ने मतगणना के लिये पालीटेक्निक कॉलेज मे बेहद चाक-चौबंद व्यवस्थायें की हैं। बताया गया है कि गणना हाल मे अधिकृत तथा वीडियो कैमरों से भिन्न कैमरों की अनुमति नही होगी। मीडिया कर्मियों को बिना स्टैण्ड वाले हांथ कैमरों को ले जाने की इजाजत होगी। ऑडियो विजुअल कवरेज के दौरान कैमरा किसी मशीन पर फोकस नही किया जाएगा। मीडिया कर्मियों को मैनेजेबल बैचेस मे एस्कार्ट आफिसर द्वारा गणना हाल का भ्रमण करवाया जाएगा। वे कहां तक भ्रमण कर सकेंगे, वह स्थान आरओ चिन्हित करेंगें। मतगणना स्थल फोन, फैक्स, कम्प्यूटर प्रिंटर, इंटरनेट आदि सुविधाओं से युक्त रहेगा। आरओ की ओर से नियुक्त एक अधिकारी राउण्डवार टेऊण्ड की छाया प्रति मीडिया कर्मियों को उपलब्ध करवायेगा। मीडिया कर्मियो को केवल मीडिया कक्ष मे ही मोबाईल उपयोग करने की अनुमति होगी।
आरओ के जिम्मे रहेंगे ये इंतजाम
बताया गया है कि मतदान कर्मी की तरह मतगणना स्टाफ की नियुक्ति भी संबंधित आरओ द्वारा ही की जाएगी। डेटाबेस जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपलब्ध करवाये जायेगे। गणना स्टाफ मे गणना पर्यवेक्षक तथा गणना सहायक की मय रिजर्व नियुक्ति की जाएगी। आरओ द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तथा पोस्ट काउंटिंग सीलिंग तथा वीवीपीएटी बाक्स खाली करने हेतु पृथक से कर्मचारी लगाये जायेंगे। गणना एवं सीलिंग उपरांत ईवीएम व वीवीपीएटी को डीईओ की अभिरक्षा मे सौपने हेतु परिवहन एवं मेन पावर की व्यवस्था आरओ द्वारा की जाएगी। गणना स्टाफ की आवश्यकता का आकलन, गणना कक्षों, पीबी की संख्या तथा गणना टेबलों के आधार पर किया जाएगा। इस मौके पर लोकसभा निर्वाचन हेतु मतगणना कार्य मे संलग्न शासकीय सेवको के रेण्डमाईजेशन की जानकारी दी गई। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ओहरिया, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीएम एवं एआरओ बांधवगढ रीता डेहरिया, एसडीएम एवं एआरओ मानपुर कमलेश नीरज, मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा, निर्वाचन सुपरवाईजर हरिशंकर झारिया आदि उपस्थित थे।
स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न
इससे पूर्व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार की अध्यक्षता मे कलेक्टर सभागार मे स्टैडिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ओहरिया, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीएम एवं एआरओ बांधवगढ रीता डेहरिया, एसडीएम एवं एआरओ मानपुर कमलेश नीरज, मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा, निर्वाचन सुपरवाईजर हरिशंकर झारिया, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि क्रमश: भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय, धनुषधारी सिंह, कांग्रेस से राजीव सिंह बघेल, बसपा से प्रदीप रजक, आम आदमी पार्टी से अशोक कुमार राय, एनसीपी से चंद्रमणि तिवारी, राजेन्द्र विश्वकर्मा उपस्थित थे। बैठक मे उपस्थित जनो को लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु उमरिया जिले की दो विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना संबंधित जानकारी से अवगत कराया गया।