24 घंटे में 3639 कोरोना मरीज मिले, अब तक 12 की मौत
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है। पिछले २४ घंटे में ३६३९ कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में करीब आठ महीने बाद ३५०० से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। सागर में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।सागर में ही २२ साल की लड़की की संक्रमण से मौत हुई थी। इसके साथ सक्रिय केस की संख्या १४४१३ पहुंच गई है। मंगलवार को मिले कुल मरीजों में से २६२२ लोगों कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके हैं। वहीं पिछले २४ घंटे में ४९७ मरीज ठीक हुए हैं। बताया जा रहा है कि ग्वालियर में ओमिक्रॉन ने दस्तक दी है।डीआरडीई वैज्ञानिक कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमित मिला है।वैज्ञानिक एक सप्ताह पहले ही चंडीगढ़ से लौटे थे। जिनोम सीक्वेंसिंग जांच में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई। वहीं इंदौर, भोपाल और ग्वालियर कोरोना का हॉट स्पॉट बने हुए हैं। इन तीन जिलों में ही मंगलवार को २१०० से ज्यादा कोरोना मरीज मिले। इंदौर में पिछले २४ घंटे में ११६९ कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या ४८२५ हो गई है।भोपाल में मंगलवार को ५२७ कोरोना मरीज मिले। भोपाल में सक्रिय केस की संख्या पहुंची २४४१ पहुंच गई है।इसी कड़ी में ग्वालियर में मंगलवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ है। ग्वालियर में पिछले २४ घंटे में रिकॉर्ड ५०२ नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। ग्वालियर में नए मरीजों के साथ ही सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर हुई १६९७ पहुंच गई है।
कोरोना पर 8 करोड़ खर्च, फिर भी जान नहीं बची
चेन्नई के अपोलो अस्पताल में आठ महीने इलाज के बाद रीवा के किसान धर्मजय ङ्क्षसह (५०) की मंगलवार रात कोरोना से मौत हो गई। उनके इलाज पर करीब ८ करोड़ रूपए खर्च हो चुके थे। धर्मजय अप्रैल २०२१ में कोरोना संक्रमित हुए थे। हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें १८ मई को एयर लिफ्ट करके चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां लंदन के डॉक्टर मॉनिटरिंग कर रहे थे। करीब २५४ (८ महीने से अधिक) दिन उनका इलाज चला। उन्हें एक्मो मशीन पर रखा गया था। इलाज पर हर दिन लगभग ३ लाख रूपए खर्च हो रहे थे, जिसके लिए परिवार ने ५० एकड़ जमीन तक बेच डाली। देश में कोरोना का सबसे लंबा इलाज मेरठ के विश्वास सैनी का चला था, जिन्होंने १३० दिन बाद कोरोना को मात दी थी।
देश में 10 लाख के पार पहुंचे कुल एक्टिव केस
देश में बुधवार को कोरोना वायरस के लिहाज से भयावह दिन रहा। तीसरी लहर में पहली बार २४ घंटे के दौरान २ लाख से ज्यादा केस मिले। रात ९ बजे तक २ लाख २६ हजार ०२६ नए कोरोना संक्रमित मिल चुके थे। इस दौरान ७६,४४७ लोग ठीक हुए, लेकिन ३५५ लोगों की मौत हो गई है। एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में भी १ लाख ४९ हजार २२४ की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पहली बार कुल एक्टिव केस १० लाख के पार पहुंच गए हैं। फिलहाल १०.९८ लाख कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। उधर, दिल्ली में बुधवार का दिन कोरोना वायरस के लिहाज से डरावना रहा। बुधवार को नेशनल कैपिटल में २७,५६१ नए मामले मिले, जो तीसरी लहर में २४ घंटे के दौरान डेली केसेज में दूसरी सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। राजधानी में ४० मौत भी दर्ज की गई हैं। अब यहां पिछले चार दिन के दौरान ९७ लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को भी यहां २३ मौत हुई थीं, जो तीसरी लहर में एक दिन में सबसे ज्यादा मौत थीं।
मध्यप्रदेश मे बेकाबू हुआ कोरोना
Advertisements
Advertisements