मध्यप्रदेश के 66वें स्थापना दिवस पर मानस भवन में कार्यक्रम सम्पन्न

प्रभारी मंत्री ने दीप प्रज्वलन कर किया कार्यक्रम का शुभांरभ
शहडोल। मध्यप्रदेश के 66वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के मानस भवन में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम मेें जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने मॉ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं समक्ष मे दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात् प्रभारी मंत्री ने कन्या पूजन किया। इस मौके पर विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा, एडीजी डीसी सागर, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर नरेन्द्र सिंह धुर्वें, समाजसेवी कमल प्रताप सिंह, नरेन्द्र दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण एवं काफ ी संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित थें। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुए कहा कि, मध्यप्रदेश निरंतर विकास की ओर अग्रसर हो और प्रदेश सहित जिलेवासी स्वस्थ्य और सुदृढ़ प्रदेश बनाने मे अपनी भूमिका का निर्वहन करें यहीं सभी से अपेक्षा है। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय एवं जिलेवासियों केा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है और जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विकास के कार्यों को अमलीजामा पहनाने मेें कोई कोरकसर नही छोड़ेगी। प्रदेश सरकार विकास के लिए कृत्य संकल्पित होकर जनहितैषी कार्य कर रही है।

Advertisements
Advertisements

One thought on “मध्यप्रदेश के 66वें स्थापना दिवस पर मानस भवन में कार्यक्रम सम्पन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *