मध्य प्रदेश कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन होंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह
न्यूज डेस्क, बांधवभूमि, भोपाल
सार
मप्र विधानसभा चुनाव के लिए बनी स्क्रीनिंग कमेटी में जितेंद्र सिंह को अध्यक्ष बनाया गया है। जितेंद्र सिंह राजस्थान के अलवर से सांसद रहे है।
विस्तार
मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावो को देखते हुए चुनावी राज्यों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की तरफ से मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी जितेद्र सिंह को दी गई है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की स्वीकृति के बाद पार्टी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल की तरफ से सूची जारी की गई।
मप्र विधानसभा चुनाव के लिए बनी स्क्रीनिंग कमेटी में जितेंद्र सिंह को अध्यक्ष बनाया गया है। जितेंद्र सिंह राजस्थान के अलवर से सांसद रहे है। वह केंद्र सरकार में गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री रह चुके है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और सप्तागिरी उल्का को सदस्य बनाया गया है।
वहीं, समिति में पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री कांतिलाल भूरिया, विधायक कमलेश्वर पटेल और एआईसीसी के प्रदेश प्रभारी सचिव को पदेन सदस्य बनाया गया है।