मदिरा दुकानों की जांच हेतु समिति गठित
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आबकारी विभाग उमरिया अंतर्गत संचालित देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों की जांच हेतु राजस्व अधिकारियों की समिति गठित की है। उन्होंने बताया कि यह समिति मंदिरा दुकानों मे कैश मेमो, स्टाक, बिक्री इत्यादि समस्त जांच कर प्रतिवेदन समक्ष में प्रस्तुत करेंगी।
साईकिलिंग रैली एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन आज
उमरिया। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर पैगाम फाउण्डेंशन टीम द्वारा आज 27 मार्च 2022 को सण्डे साईकिलिंग एवं वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य मे गांधी चौक से किया गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, इंजीनियर दिविक श्रीवास्तव भी उपस्थित रहेंगे। यह साईकिलिंग रैली गांधी चौक से प्रारंभ होगी जिसका समापन सगरा तालाब मे किया जाएगा। फाण्डेशन टीम के योगेश खण्डेलवाल, कवि शारिब अशरफी के द्वारा उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
मानपुर तहसील कार्यालय मे जन समस्या निवारण शिविर संपन्न
उमरिया। मानपुर तहसील कार्यालय मे अनुविभागीय अधिकारी मानपुर सिद्धार्थ पटेल के मार्गदर्शन मे नगर परिषद मानपुर के लोगों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के उद्देश्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे मानपुर, सेमरा, सिगुड़ी, गोवर्दे के ग्रामीण जन भारी संख्या में उपस्थित रहे। मानपुर तहसील मे आयोजित शिविर मे खाद्यान्न पात्रता पर्ची, प्रधानमंत्री आवास जैसी अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं से संबंधित लाभ के लिए आवेदन किया जिसे संबंधित विभाग की ओर प्रेषित करते हुए समय सीमा मे शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश भी दिए गए। शिविर मे नगर परिषद मानपुर, खाद्य अधिकारी, आरआई, पटवारी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।