मदद के लिये भटक रही विधवा
नहीं मिल रहा योजना का लाभ, कलेक्टर से लगाई गुहार
उमरिया। एक ओर जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये संकल्पित दिखते हैं। वे आये दिन ऑन लाईन कार्यक्रमो के जरिये हितग्राहियों से सीधा संवाद भी करते नजर आते हैं, वहीं दूसरी ओर आम जनता को बुनियादी सुविधायें तक नहीं मिल पा रही हैं। कई लोग अधिकारियों से लेकर बाबुओं के दफ्तरों के चक्कर काटते-काटते परेशान हैं पर उनकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है। ऐसा ही एक और मामला जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम पिपरिया का है जहां की विधवा महिला राधा तिवारी महज राशन और प्रधानमंत्री आवास पाने के लिये दर-दर भटक रही हैं। बताया गया है कि श्रीमती तिवारी के पति विंधेश्वरी की गंभीर बीमारी से मौत हो चुकी है। पति के इलाज मे तिवारी परिवार अपनी पूरी जमापूंजी यहां तक कि गहने-बर्तन तक खो चुका है। अब उनके पास न खाने को राशन है और ना ही रहने को घर। राधा तिवारी ने बताया कि पहले उन्हे अंत्योदय राशन (पीला कार्ड) के जरिये 35 किलो राशन मिलता था, वह भी बंद कर दिया गया। इसके लिये उसने पंचायत और प्रशासन को अवगत कराया है लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। तिवारी परिवार ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से गुहार लगाई है कि उन्हे राशन और प्रधानमंत्री आवास प्रदान कराया जाय ताकि वे अपना जीवन-यापन कर सके।
मदद के लिये भटक रही विधवा
Advertisements
Advertisements