मतदान निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित संपन्न करायें: प्रेक्षक

निर्वाचन संपन्न कराने महाविद्यालय मे मतदान दलों को दिया प्रशिक्षण
उमरिया। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के नगर पालिका परिषद पाली मे पार्षद पद के निर्वाचन हेतु संपन्न होने वाले मतदान दलों को रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय तथा आदर्श महाविद्यालय मे मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षकों द्वारा मतदान दलों को आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक शैलेंद्र कियावत तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर अशोक ओहरी की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया। निर्वाचन प्रेक्षक श्री कियावत ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया स्वतंत्र निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित संपन्न की जानी है। इस कार्य में मतदान दलों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी प्रशिक्षणार्थी मतदान संबंधी आयोग के निर्देशों का भली भांति अध्ययन करें । प्रशिक्षकों द्वारा दिए जाने वाले प्रशिक्षण को गंभीरता के साथ आत्म सात करें, जिससे मतदान दल का हर सदस्य पूरी मतदान प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सके। उन्होने कहा कि मतदान दल निष्पक्ष रहे तथा मतदाता को भी निष्पक्ष दिखे। उन्होंने प्रशिक्षण मे अनुपस्थित रहने वाले शासकीय सेवकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।
प्रशिक्षण को गंभीरता से लें
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने बताया कि नगर पालिका परिषद पाली मे पार्षद पद हेतु मतदान 27 सितंबर को प्रात: 7 बजे से सायं 5 बजे तक संपन्न होगा। मतदान दलों को निर्वाचन प्रक्रिया से अवगत करानें तथा उनके ज्ञान को पुन: पुनरावृत्ति करने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सभी मतदानदल कर्मी प्रशिक्षण को गंभीरता से लें इस कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षकों द्वारा बताया गया कि मतदान की प्रक्रिया ईव्हीएम के माध्यम से संपन्न कराई जाएगी। सभी मतदान दल कर्मियों को ईव्हीएम एवं बीयू के कनेक्षन का भौतिक प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही मतदान दलों की रवानगी, मतदान केंद्र पहुंचनें पर की जाने वाली तैयारियों, मतदान दिवस की तैयारियों, मॉकपोल एजेंटों की नियुक्ति, टेण्डर, चैलेंज वोट, मतपत्र लेखा तैयार करने के संबंध मे प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्रभारी संजीव शर्मा एवं उनकी सहयोगी टीम प्रदीप गहलोत, हेमलता लोक्स, मनोज द्विवेदी, संजय पाण्डेय द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *