मतदान केन्द्र तक प्रवास करें कार्यकर्ता
भाजपा जिला पदाधिकारियों की बैठक पिनौरा मे संपन्न
नौराजाबाद। भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों की बैठक नौरोजाबाद मंडल के पिनौरा ग्राम स्थित सामुदायिक भवन मे आयोजित की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं जिला संगठन प्रभारी श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी तथा अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने दीप प्रज्वलन कर बैठक का शुभारंभ किया। बैठक मे पार्टी द्वारा तय कार्यक्रमों की समीक्षा तथा उनकी रूपरेखा तय की गई। सभी जिला प्रभारियों और मंडल अध्यक्षों ने अपना-अपना व्रत रखा। इस अवसर पर श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी ने समस्त कार्यकर्ताओं से मतदान केंद्र तक प्रवास करने की अपील की। जबकि जिला अध्यक्ष श्री पांडे ने सभी कार्यकर्ताओं से निरंतर संवाद करते हुए पार्टी की रीति नीति से हर घर को जोडऩे व सरकार की लोकलुभावन योजनाएं पहुंचाने की बात कही। बैठक के उपरांत नौरोजाबाद नगर मंडल मे नमो उपवन वाटिका का शुभारंभ करते हुए वृहद पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री ज्ञानवती सिंह, अरुण चतुर्वेदी अर्जुन सिंह सैयाम, दीपक छतवानी, सुरेंद्र गौतम, छोटे सिंह, इंद्रपाल सिंह, राकेश द्विवेदी, सुमित गौतम, रानी शुक्ला, विनय मिश्रा, रमेश चौधरी, पुष्पा तिवारी, पंकज तिवारी, योगेश द्विवेदी एवं अन्य भाजपा जिला पदाधिकारी सम्मिलित हुए।