मतदान के बाद मशीनो की रखवाली

मतदान के बाद मशीनो की रखवाली

पॉलिटेक्निक कॉलेज मे बने स्ट्रांग रूम के बाहर ड़टे काग्रेसी, भाजपा बेफिक्र

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
जिले के दोनो विधानसभा क्षेत्रों मे मतदान संपन्न हुए तीन दिन बीत चुके हैं। थकान मिटाने के बाद सभी प्रत्याशी अब समीक्षा और कार्यकर्ताओं से चर्चा कर अपनी स्थिति को जानने मे जुटे हुए हैं। सभी उम्मीदवार जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं। जबकि कांग्रेस को इस बार भी ईवीएम पर भरोसा नहीं है, लिहाजा उसने अपने कई कार्यकर्ताओं को पॉलिटेक्निक कॉलेज मे बनाये गये स्ट्रांग रूम के बाहर तैनात कर दिया है। जो कि चौबीस घंटे वहां लगी स्क्रीन व सीसी टीवी कैमरों के जरिये अंदर की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं।

सामने सील कराई मशीने
बांधवभूमि से चर्चा करते हुए कांग्रेस पदाधिकारियों ने बताया कि ईवीएम एक इलेक्ट्रानिक डिवाईस है, जिसमे टेम्परिंग की गुंजाईश बनी रहती है। लिहाजा संगठन ने यहां रूक कर अंदर और बाहर की हर गतिविधि की निगरानी का निर्देश दिया है। दूसरी ओर भाजपा परिणामो को लेकर पूरी तरह बेफिक्र दिखाई पड़ती है। मतदान के बाद स्ट्रांग रूम मे ईवीएम सील होने के समय भी जहां कांग्रेस और गोंगपा के पदाधिकारी रात भर मौजूद रहे, भाजपा का कोई नेता वहां नहीं पहुंचा। इस संबंध मे पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप पाडेय ने बताया कि उनका जनता से मिले आशीर्वाद पर पूरा भरोसा हैं, इसलिये मशीनो की रखवाली की कोई जरूरत नहीं है।

क्या रही मतदान की स्थिति
मध्यप्रदेश विधानसभा के लिये हुए चुनाव के तहत जिले के 89-बांधवगढ़ और 90-मानपुर क्षेत्र मे गत 17 नवंबर को मतदान हुआ था। गौरतलब है कि जिले मे इस बार कुल 4 लाख 79 हजार 371 मतदाता थे। जिनमे से 3 लाख 74 हजार 348 लोगों ने अपने मतााधिकार का प्रयोग किया है। जिले मे मतदान का प्रतिशत 78.10 रहा। विधानसभावार आंकड़ों की बात करें तो बांधवगढ़ के 2 लाख 28 हजार 996 मे से 1 लाख 81 हजार 344 तथा मानपुर के 2 लाख 50 हजार 377 मे से 1 लाख 93 हजार 004 मतदाताओं ने वोट डाले। इस तरह बांधवगढ़ मे मतदान का प्रतिशत 79.19 एवं मानपुर मे 77.09 रहा है।

3 दिसंबर को खुलेगा पिटारा
पार्टी पदाधिकारियों से अलग राजनैतिक जानकार इस बार के चुनावों को बेहद कशमकश से भरा मानते हैं। उनका दावा है कि जिले की दोनो सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के अलावा गोंगपा की प्रभावी उपस्थिति दिख सकती है। बहरहाल उनके इस तर्क मे कितना दम है, यह तो मतगणना के बाद ही पता चलेगा। इधर जिला प्रशासन अब काउंटिंग की तैयारी मे जुट गया है। जानकारी के मुताबिक आगामी 3 दिसंबर को पॉलीटेक्निक कालेज मे दोनो विधानसभाओं की गणना एक सांथ कराई जायेगी। उल्लेखनीय है कि बांधवगढ़ के 271 एवं मानपुर 314 सहित जिले मे कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 585 है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *