बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल । शहड़ोल जिले के सीधी थानान्तर्गत जनपद पंचायत जयसिंहनगर के मतदान केंद्र क्रमांक 239 महुआर टोला में काउंटिंग के दौरान उपद्रवियों ने मतपत्र लेकर भागने की कोशिश किए जिसके दौरान पीठासीन अधिकारी को भी गंभीर चोटे आई है सूत्रों के अनुसार जब एक पक्ष ने मतगणना को बाधित करते हुए पत्थर बाजी करते हुए मतपत्र को मतदान केंद्र से लेकर भागने की कोशिश किया लेकिन पीठासीन अधिकारी के सतर्कता से मत पेटी गायब नही कर सके लेकिन मतदान कर्मी जख्मी हो गए हैं। पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट कर मतपत्र लूटने का प्रयास किया हालांकि पीठासीन अधिकारी के सूझबूझ से मतपत्र नही लूट सके और मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गए , पीठासीन अधिकारी की शिकायत पर सीधी पुलिस ने 6 से अधिक लोगो पर मामला कायम कर लिया है मामले की जानकारी लगते ही एडीजीपी डीसी सागर सहित कलेक्टर वन्दना वैद्य एसआई कुमार प्रतीक एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
Advertisements
Advertisements