मछेहा के लोगों को समीप मिलने लगा राशन
बांधवभूमि, नौरोजाबाद
बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह के प्रयासों से जनपद पंचायत करकेली के ग्राम मछेहा के राशन कार्ड धारियों का नाम सुंदरी मे जुड़वा दिये जाने से ग्रामीणो मे हर्ष व्याप्त है। गत दिवस विधायक की उपस्थित मे मछेहा के राशन कार्ड धारियों को सुंदरी दुकान से राशन का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह सैयाम भी उपस्थित थे। बताया गया कि इससे पहले गांव के लोगों को राशन लेने 15-20 किलोमीटर दूर ग्राम अमुवारी, इसनपुरा जाना पड़ता था।