मई में कोयला आयात 20 प्रतिशत बढ़ा बढ़कर 1.99 करोड़ टन पर

नई ‎दिल्ली। देश का कोयला आयात मई में 20.4 प्रतिशत बढ़कर 1.99 करोड़ टन पर पहुंच गया। एमजंक्शन सर्विसेज के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। पिछले साल मई में भारत का कोयला आयात 1.65 करोड़ टन रहा था। मई, 2021 भारत का कोयला और कोक आयात पिछले साल के समान महीने से 20.4 प्रतिशत बढ़ा है। मई, 2021 में आयात 1.99 करोड़ टन रहा है, जो इससे पिछले साल समान महीने में 1.65 करोड़ टन था। कमजोर मांग तथा ऊंचे ढुलाई भाड़े की वजह से मानसून सीजन में कोयले का आयात सुस्त रहने की संभावना है।चालू वित्त वर्ष के पहले दो माह में देश का कोयला आयात 25.4 प्रतिशत बढ़कर 4.21 करोड़ टन पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3.36 करोड़ टन था।मई में कुल आयात में नॉन-कोकिंग कोयले का हिस्सा 1.36 करोड़ टन रहा, जो पिछले साल समान महीने में 1.05 करोड़ टन था।
वहीं इस दौरान कोकिंग कोयले का आयात बढ़कर 44.1 लाख टन पर पहुंच गया, जो मई, 2020 में 31.8 लाख टन था। अप्रैल-मई में नॉन-कोकिंग कोयले का आयात 2.89 करोड़ टन रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2.28 करोड़ टन था। इस दौरान कोकिंग कोयले का आयात 91.5 लाख टन रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के पहले दो माह में 64.1 लाख टनहा था। एमजंक्शन सर्विसेज ‎लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय वर्मा ने कहा ऊंची कीमतों तथा घरेलू बाजार में बेहतर उपलब्धता की वजह से मई में माह-दर-माह आधार पर कोयले का आयात घटा है। मानसून सीजन में कमजोर मांग, ऊंचे दाम तथा ढुलाई भाड़ा बढ़ने की वजह से आयात सुस्त रहेगा। एमजंकशन टाटा स्टील और सेल का संयुक्त उद्यम है। यह एक बी2बी ई-कॉमर्स कंपनी है जो कोयले पर शोध रपट भी प्रकाशित करती है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *