मंदिर मे प्रवेश कर सकेंगे 50 श्रद्धालु

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पाली मे ली शांति समिति की बैठक
बिरसिंहपुर पाली। शारदेय नवरात्र व दुर्गोत्सव पर्व व्यवस्थित एवं सुरक्षित तरीके से मनाये जाने को लेकर कल कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा स्थानीय जनपद कार्यालय मे शांति समिति की बैठक ली गई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ऊषा कोल, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश पालीवाल, सरजू अग्रवाल, मनीष सिंह, प्रदीप सोनी, संजीव खंडेलवाल, जानकी मिश्रा, सुभाष नारायण सिंह, राशिद खान, अब्दुल सलाम रिजवी, विमल अग्रवाल, सुदामा विश्वकर्मा शनु उपाध्याय, धीरज अग्रवाल, नगर निरीक्षक आरके धारिया, तहसीलदार अभिषेक पाण्डेय, एमपी विराट, नौरोजाबाद थाना से एके झा, सीएमओ आभा त्रिपाठी, सीईओ दीक्षा जैन, बीएमओ डा.वीके जैन, बीईओ राणा प्रताप सिंह सहित अन्य विभाग प्रमुख, जनप्रतिनिधिगण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सिर्फ 11 जवारा कलशों की स्थापना
समिति की बैठक मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि नवरात्र पर्व के दौरान मां बिरासिनी एवं ज्वाला मंदिर प्रांगण मे एक समय मे 50 से अधिक दर्शनार्थियों की भीड़ नही रहेगी। मंदिर प्रांगण मे हवन मुंडन कर्णछेदन के कार्य वर्जित हैं। समिति ने निर्णय लिया है कि इस बार मंदिर परिसर सिर्फ 11 जवारा कलश तथा आजीवन ज्योति घी, तेल कलश ही स्थापित किये जायेंगे। अन्य कलश स्थापित नही होंगे।
नागरिकों से सहयोग की अपील
कलेक्टर ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि धार्मिक पर्व के दैरान सभी का सहयोग आपेक्षित है। उन्होने बताया कि मातेश्वरी की प्रतिमाओं के विसर्जन मे केवल 10 लोग ही शामिल हो सकेंगे। जिसकी अनुमति प्रत्येक समिति को पृथक से लेनी होगी। इसी तरह ध्वनि विस्तारक यंत्र तथा रावण दहन के लिए अनुमति लेना अनिवार्य होगा। मूर्ति विसर्जन के लिये नदी, तालाब के पास विसर्जन कुंड तैयार किये जायेंगे। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मन्दिर प्रांगण मे प्रसाद ले जाना प्रतिबंधित है। प्रसाद का वितरण मंदिर प्रबंध समिति द्वारा व्यवस्थित तरीके से किया जायेगा।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *