कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, दिये निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
चैत्र नवरात्र का पर्व 22 मार्च से प्रारंभ हो गया है। चैत्र नवरात्रि के दौरान नौ दिनों तक मां बिरासनी देवी मंदिर बिरसिंहपुर पाली मे होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु जनपद सभागार पाली मे कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी की अध्यक्षता मे बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर ने कहा कि मंदिर परिसर मे आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी थानें मे उपलब्ध कराई जाए। बैठक मे पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हां, नगर पालिका अध्यक्ष शंकुतला प्रधान, उप खण्ड अधिकारी एवं दंडाधिकारी पाली सिद्धार्थ पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जितेंद्र ंिसह जाट, तहसीलदार पाली रमेश परमार, दिलीप, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाली कन्हाई कुंवर, उपयंत्री एके जैन पीडब्ल्यूडी, उपयंत्री संदीप सोनी, प्रकाश पालीवाल, व्यापारी संघ के अध्यक्ष विमल अग्रवाल उपस्थित थे। बैठक मे कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पाली को निर्देशित किया कि यातायात व्यवस्था मंदिर तक आने वाले मार्ग जिसमे मंगठार रोड, थाना रोड एवं बस स्टैंड रोड में बैरोकेटिंग की व्यवस्था की जाए जिससे दो पहिया वाहन के अतिरिक्त अन्य वाहन का प्रवेश वर्जित किया जा सके। भारी वाहन हेतु साई मंदिर से बाईपास होते हुए वाया एमपीईबी कॉलोनी, जीरो ढाबा डायवर्सन की व्यवस्था की जाय। यातायात व्यवस्था का प्रबंध इस प्रकार किया जाए जिससे आवागमनं सुगम एवं सुरक्षित हो। मंदिर मे आने वाले श्रद्धालुओं हेतु पार्किंग की व्यवस्था चार स्थानों बीईओ पाली ग्राउंड, थाने के पीछे खाली स्थान, सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण मे निशुल्क किया जाए। वाहनों की सुरक्षा एवं आवागमन का उचित प्रबंध सुनिश्चित किया जाए।
महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज
बांधवभूमि, उमरिया
संचालनालय आयुष मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार महिला सशक्तिकरण दिवस के उपलक्ष्य मे निशुल्क महिला स्वास्थ शिविर का आयोजन 23 मार्च 2023 को सामुदायिक भवन उमरिया मे सुबह 10.30 बजे से साम 4 बजे तक किया गया है। जिला आयुष अधिकारी उमरिया डॉ, आरके सिंह ने बताया कि महिला स्वास्थ शिविर मे मासिक धर्म से संबंधित रोगों खून की कमी पीसीओडी व महिलाओं के अन्य रोगों का निशुल्क जांच उपरांत औषधियों का वितरण किया जाएगा। साथ ही योग प्रशिक्षकों के द्वारा योग प्रदर्शनी के माध्यम से योग का प्रदर्शन किया जाएगा। महिलाओं से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पहुंच कर महिला स्वास्थ्य शिविर का लाभ प्राप्त करें।