मंदिर की दानपेटी ले गये चोर
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। तहसील मुख्यालय के समीपस्थ ज्वालामुखी स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर से दान पेटी चोरी होने की घटना सामने आई है। प्रकरण की जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी ने बताया कि रोज की तरह शनिवार की सुबह जब वे पूजा करने आये तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है तथा वहां से दान पेटी गायब है। बताया जाता है कि दान पेटी मे लगभग 30 से 35 हजार रूपये थे। घटना की जानकारी के बाद थाना प्रभारी मानपुर वर्षा पटेल ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। उन्होने बताया है कि पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।